बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सियासत तेज, JDU की मांग पर बोले विजय सिन्हा- 'बिहार को कोई परेशानी नहीं होगी' - Bihar Special Status - BIHAR SPECIAL STATUS

Vijay Sinha: 23 जुलाई को देश का बजट आने वाला है. इससे ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड ने बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग का राग छेड़ दिया है. इस मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. विजय सिन्हा का कहना है कि बिहार को कोई दिक्कत नहीं होगी जो पहल करना होगा किया जाएगा.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सियासत तेज
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सियासत तेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 12:13 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (ETV Bharat)

पटना: बजट से पहले बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि विकसित भारत बनाना है. बिहार को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए जो भी पहल करना होगा किया जाएगा.

'ट्विटर बॉय की तरह ट्वीट करते हैं तेजस्वी': वहीं तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में ध्वस्त होते पुलों को लेकर एनडीए सरकार पर हमला किया है. इस पर विजय सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीट करने के अलावा और कुछ कर भी नहीं सकते हैं. वह ट्विटर बॉय की तरह ट्वीट करते हैं. मुख्यमंत्री बिहार के विकास के गति के प्रति सजग हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि समय सीमा के अंदर काम पूरा होना चाहिए.

"दो-तीन दिन पहले हमने भी विभाग के अंदर गहन समीक्षा की थी. हमसे पहले जो मंत्री थे वह बताएं उन्होंने क्या किया है. कितनी बैठक हुई सिर्फ खानापूर्ति हुई है. पहले जो मंत्री थे क्या किए ये बिहार की जनता ने देखा है. आज उनको कहने के लिए कुछ नहीं है तो गाल बजा रहे हैं."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

विशेष राज्य पर सियासत तेज: केंद्र के बजट से पहले जदयू जिस तरह से बिहार के विशेष राज्य के दर्जेे का राग अलाप रही है इसको लेकर विजय सिन्हा ने साफ साफ कहा कि बिहार की चिंता केंद्र में बैठे हुए लोगों को भी है और निश्चित तौर पर बिहार के लिए बहुत कुछ केंद्र सरकार करना चाहती है. पहले भी विशेष पैकेज के तहत कई कार्य बिहार के हुए हैं और इस बार भी बिहार को उम्मीद से ज्यादा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है तो कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग सरकार में हैं और उनका जो बिहार विकास का संकल्प है उसके तहत काम हो रहा है और आगे भी होता रहेगा.

JDU ने रखी विशेष मांग:बता दें कि बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमलोग तो वैसे विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं लेकिन अगर इसमें कोई दिक्कत है तो हमलोग पैकेज की मांग करते हैं. विशेष पैकेज का मतलब विशेष सहायता होता है. यह हमारा हक है क्योंकि बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों की कमी है.

मीरा कुमार का जदयू पर तंज: वहीं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने पटना में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नीतीश सरकार और मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू सरकार में है लेकिन अपनी मांग पूरी कराने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है. मोदी सरकार को ना तो जनता की चिंता है और ना ही पलटी मार कर आने वालों का ख्याल है.

तेजस्वी का हमला: वहीं तेजस्वी यादव ने पुल पुलिया को लेकर एक बार फिर हमला करते हुए ट्वीट किया कि बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है.प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के माामले मेंं विश्वरिकॉर्ड बनाया है. विगत 3 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 17 पुल ही गिरे हैं.पुलियों के गिरने और धँसने की तो कोई गिनती ही नहीं.

यह भी पढ़ें

मोदी 3.0 के फर्स्ट बजट से पहले JDU ने रखी 'विशेष' मांग, नीतीश के मंत्री ने कहा- स्पेशल स्टेटस में दिक्कत तो 'पैकेज' ही दे दो - Vijay Kumar Choudhary

'JDU की विडंबना है, सरकार में है लेकिन विशेष राज्य के दर्जे के लिए...' - Meira Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details