विदिशा: जिले के लटेरी में करीब 25 वर्षीय महिला की डिलीवरी शासकीय अस्पताल के दरवाजे पर कराने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि करीब आधे घंटे तक जच्चा-बच्चा और हम परेशान होते रहे, लेकिन अस्पताल में कर्मचारी ने कोई देखभाल नहीं की.' जबकि मामले में मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी न होने की बात कही.
सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर डिलीवरी
विदिशा जिले के लटेरी में एक परिवार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि महिली की डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर आए, करीब आधे घंटे तक उसकी देखभाल नहीं की गई. जिसके बाद सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर महिला की डिलीवरी कराई गई. यह नजारा देखकर आसपास के काफी लोग शासकीय अस्पताल में जमा हो गए.' हालांकि मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सरकारी अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए. जिसके बाद महिला और उसके बच्चे को अस्पताल के अंदर भर्ती कराया गया.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बोले दोनों सुरक्षित
अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आए परिजनों ने बताया कि 'स्टाफ की नर्स और महिला कर्मचारी डिलीवरी करने के लिए उनसे पैसों की मांग करती रहीं. हालांकि इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने यह कहा कि 'मुझे मामले की जानकारी नहीं है. ऐसी कोई शिकायत भी मेरे पास नहीं आई है. उन्होंने कहा फिलहाल मां और बच्चे दोनों सुरक्षित हैं.