विदिशा।हनुमान जन्मोत्सव पर सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. रंगाई स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए लगी भक्त उमड़ पड़े. रात तक करीब एक लाख भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है. दोपहर तक लगभग 40 हजार लोग श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन कर चुके थे. मंदिर में सुबह 3 बजे अभिषेक किया गया. फिर 5 बजे महाआरती के साथ पट खोले गए. इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ हुआ.
शिवराज ने पत्नी के साथ किए हनुमानजी के दर्शन
बता दें कि मंदिर में गर्भगृह में 8 लाख रुपए की करंसी से आकर्षक श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. मंदिर के बाहर एक बड़ी एलसीडी भी लगाई गई है. जिसमें मंदिर के अंदर का सीधा प्रसारण भी दिखाया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान भी हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रंगाई श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान हनुमान जी के दर्शन किए.
ये खबरें भी पढ़ें... |