मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"जम्‍मू-कश्‍मीर में अमन-चैन नहीं चाहती कांग्रेस", वीडी शर्मा के राहुल गांधी से तीखे सवाल

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से पूछा है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव पर कांग्रेस का स्टैंड.

VD Sharma Questions Rahul Gandhi
वीडी शर्मा के राहुल गांधी से तीखे सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 6:26 PM IST

भोपाल: एमपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए की बहाली के प्रस्ताव को लेकर कहा है कि ये नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का राष्ट्रविरोधी एजेंडा है. वीडी शर्मा ने राहुल गांधी ने सवाल किया है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली का जो प्रस्ताव वहां सरकार लाई है उसमें कांग्रेस की सहमति है.

कांग्रेस कश्मीर के नौजवानों को पत्थरबाज बनाना चाहती है

वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के समर्थन से जब से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तभी से यहां अशांति उत्पन्न हो गई है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने असंवैधानिक तरीके से धारा 370, 35ए की बहाली के लिए विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित किया है, वह राष्ट्र, दलित और संविधान विरोधी है."

वीडी शर्मा का राहुल गांधी से सवाल (ETV Bharat)

"जम्‍मू-कश्‍मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है कांग्रेस"

वीडी शर्मा ने कहा कि "कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है. कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर के नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज बनाना चाहती है, उसके हाथों पर पत्थर सौंपकर उपद्रवी बनाना चाहती है. आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस षड्यंत्र के खिलाफ है, देश इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा."

राहुल गांधी से सवाल, क्या इस प्रस्ताव में कांग्रेस की सहमति

वीडी शर्मा ने बयान में कहा कि "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर सरकार धारा 370 बहाली का जो प्रस्ताव लाई है उसमें क्या कांग्रेस की सहमति है." उन्होंने कहा कि "कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का ये राष्ट्रविरोधी एजेंडा है. शेख अब्दुल्ला से लेकर उमर अब्दुल्ला तक ब्लैकमेल की राजनीति करते हैं. कांग्रेस फिर से धारा-370 बहाल करके यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के खिलाफ है."

धारा 370 हटाना अटल जी का सपना, पीएम मोदी ने पूरा किया

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के संकल्‍प को पूरा किया. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, 70 प्रतिशत से अधिक आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगा है. पहले जहां 5-7 प्रतिशत मतदान होता था, वहां आज 50 प्रतिशत से अधिक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने लगा है.

Last Updated : Nov 8, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details