राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार PTET का आयोजन कर रहा VMOU कोटा, अब तक 20000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन - PTET Application Date

इस बार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा पीटीईटी का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है. अब तक 20 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

VMOU Kota to Conduct PTET
VMOU Kota to Conduct PTET

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 7:40 PM IST

इस बार PTET का आयोजन कर रहा VMOU कोटा

कोटा.वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा को इस बार प्रदेश में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) आयोजन का जिम्मा मिला है. इसके लिए 6 मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. साथ ही इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है. अब तक इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 20000 से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं. इसके तहत दो टेस्ट किए जाएंगे.

पीटीईटी 2024 के कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान का कहना है कि बैचलर और बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए 5 हजार अभ्यर्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. केवल बीएड के लिए 15 हजार आवेदन हुए हैं. यह प्रशिक्षण 9 जून को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निर्धारित 500 रुपए फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.

पढे़ं. जेईई मेन 2024 : एग्जाम देंगे 15 लाख विद्यार्थी, सबका टारगेट 5500 कंप्यूटर साइंस ब्रांच की सीटें

यह होगी दोनों कोर्स की पात्रता :इस परीक्षा के जरिए दो कोर्स में प्रवेश मिलेगा. इसमें पहले बैचलर आफ एजुकेशन है. इस 2 वर्षीय कोर्स में विद्यार्थी की पात्रता ग्रेजुएशन तय की गई है. दूसरा बीए/बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है. इस 4 वर्षीय कोर्स की पात्रता 12वीं तय की गई है. इंटीग्रेटेड बीए, बीएससी बीएड कोर्स के लिए एनसीवीटी की मान्यता प्राप्त आईटीआई या पॉलिटेक्निक कॉलेज से दो या अधिक वर्ष का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी पात्र माने गए हैं. हालांकि दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी को 50 फीसदी अंकों से पास होना आवश्यक है, जबकि शेष कैटेगरी में यह 45 फीसदी है.

आवेदन करते समय यह रखें ध्यान :अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने बैंक खाते की सूचना, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सही देने होंगे. वीएमओयू की तरफ से पीटीईटी से संबंधित सूचनाएं रजिस्टर्ड नंबरों पर दी जाएगी. अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय अपनी कैटेगरी, संकाय, जेंडर, सहित कई जानकारी ध्यान से भरें. इनमें बदलाव के लिए समय नहीं दिया जाएगा. साथ ही बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर में भी बदलाव नहीं होगा. यह डेटा बीएड की काउंसलिंग और प्रवेश के दौरान कॉलेज को उपलब्ध करवाया जाएगा.

इस तरह का होगा प्रश्न पत्र :पूरे प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे. इनमें प्रत्येक में 50-50 प्रश्न मल्टी चॉइस प्रश्न होंगे. इन चार भाग में मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी शामिल हैं. यह पेपर पेन पेपर मोड पर ओएमआर शीट के जरिए लिया जाएगा. यह 200 प्रश्न 600 अंकों के होंगे. प्रत्येक सही प्रश्न के तीन अंक मिलेंगे, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी नहीं रखी गई है.

पढ़ें. JEE MAIN 2024: पेपर 2 रिजल्ट एनालिसिस-राजस्थान से एक भी विद्यार्थी नहीं ले पाया 100 परसेंटाइल

प्रदेश के 33 जिलों में होंगे 1500 सेंटर :बीते साल जहां पर 5.21 लाख आवेदन हुए थे. इस बार भी उसी अनुसार व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं. प्रदेश के 33 जिलों में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. डॉ. चौहान का कहना है कि दोनों का सेंटर अलग रहेगा. इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं को उनका मांगा गया सेंटर देने में वरीयता मिलेगी. दोनों एग्जाम पेपर अलग तरह के होंगे. साथ ही विद्यार्थियों के पेपर मिक्स नहीं हों, इसके लिए विश्वविद्यालय पेपर के अनुसार केंद्र भी के अलग-अलग रखेगा. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने जिस जिले में अपना परीक्षा केंद्र मांगा है, उन्हें वहीं परीक्षा केंद्र देने की पूरी कोशिश की जाएगी. ऐसा नहीं होता है तो दूसरा जिला भी उन्हें आवंटित किया जा सकता है.

किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क:डॉ. आलोक चौहान के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के दौरान हेल्पलाइन के अलग नंबर दिए गए हैं. इनमें फॉर्म फिलिंग के दौरान आने वाली समस्या के समाधान के लिए 8742005833 और 8742005303 पर संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान के दौरान समस्या आने पर 8169219014 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पीटीईटी के लिए कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है. यह कंट्रोल रूम 12 घंटे हेल्पलाइन का भी काम करता है. इसके लिए अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कभी भी संपर्क कर सकते हैं. इसका नम्बर 07442471156 और 6367026526 है. किसी भी तरह की समस्या आने पर विद्यार्थी www.ptet2024@vmou.ac.in पर मेल करके जानकारी जुटा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details