जयपुर: बीजेपी और कांग्रेस के बीच महापुरुषों को लेकर सियासी 'जंग' जारी है. पहले महात्मा गांधी और अब संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर सियासी बयानबाजी तेज है. लोकसभा चुनाव में आरक्षण बड़ा मुद्दा रहने के बाद अब भाजपा संविधान गौरव अभियान के जरिए कांग्रेस के आरोपों को जनता के बीच में दूर करने जा रही है. भाजपा के संविधान गौरव अभियान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हमला किया तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उतर आए. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से गांधी को छीन लिया, अंबेडकर हमारे हैं ही. इसके साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस पर नियुक्तियों के साथ ही अन्य मामले अटकाए रखने का भी आरोप लगाया.
गांधी को छीना, अम्बेडकर हमारे: संविधान गौरव अभियान पर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि समिति बना रखी है, जिला और प्रदेश स्तर पर जनता के बीच जाकर कहेंगे कि संविधान का सम्मान किसने किया. बाबा साहब के बारे में जनता को बताएंगे. उनका सम्मान हमने किया. कांग्रेस ने सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बाबा साहब के नाम का उपयोग किया. ये वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब अंबेडकर को संसद में नहीं जाने दिया. चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा करके अंबेडकर को हराया.
पढ़ें: बीएल संतोष की 'क्लास' : संगठन चुनाव में देरी पर जताई नाराजगी, बोले- शतप्रतिशत हो चुनाव
बाबा साहब के लिए भाजपा कर रही काम: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति हमने लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के विदेश में पढ़ाई वाले स्थान को खरीदा और वहां तीर्थ स्थापित किया. ये सब हम कर रहे हैं. संविधान निर्माता बाबा साहब का सम्मान हम कर रहे हैं. संसद में भी गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा साहब का सम्मान हमने पहले शुरू किया तो वो श्रेय लेने के लिए इस प्रकार की बात करते हैं. राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से गांधी का सम्मान भी हमने किया. कांग्रेस के हाथ से हमने गांधीजी को छीन लिया और अंबेडकर हमारे हैं ही, साथ ही सरदार पटेल का सम्मान हमने किया. कांग्रेस के पास कोई नेता रहने वाला नहीं है.
कांग्रेस लटकाने और भटकाने वाली पार्टी: पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से भजनलाल सरकार को अनुभवहीन बताने के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता सुर्खियां बटोरने के अलावा कुछ भी करते, लेकिन वे जो कह रहे हैं, वो सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीएम विधायक संवाद: बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ बोले, सीएम अच्छा काम कर रहे हैं
भाजपा सरकार ने जारी किए नियुक्ति पत्र: राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है. सीएम भजनलाल शर्मा कल ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए. ये वो नियुक्ति पत्र थे, जिनको कांग्रेस ने लटकाए रखा. पुरानी भर्ती क्यों नहीं की, उनमें हिम्मत नहीं थी. अब भजनलाल सरकार ने पता करवाया कि कहां कहां वैकेंसी पेंडिंग पड़ी है. इसके बाद भर्ती निकाली. आगामी भर्तियों के कलेंडर जारी कर दिए. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी का काम शुरू नहीं किया. रिफाइनरी का काम लटकाए रखा. कांग्रस की सरकार थी, कई काम कर सकती थी, लेकिन नहीं किया. हमारी सरकार ने आते ही काम हाथ में लिए.