ETV Bharat / technology

Huawei Band 9 से लेकर Samsung Galaxy S25 तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़ - DAILY TECH NEWS OF 13 JAN 2025

आज भारत में जीसीवी ने नई टीवी और हुआवे ने नया फिटनेस बैंड लॉन्च किया. आइए हम आपको आज की बड़ी टेक ख़बर बताते हैं.

JCV Launched TVs and Samsung Galaxy S25 Renders leaked
JCV ने नया टीवी लॉन्च किया और Samsung Galaxy S25 के रेंडर्स लीक हुए (फोटो - JCV/Evan Blass)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 13, 2025, 8:05 PM IST

हैदराबाद: भारत की टेक कम्यूनिटी में आज भी बहुत सारी नई और खास चीजें हुई हैं. हम अपने इस आर्टिकल में आपको उनमें से कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं, जो आज इंडियन टेक कम्यूनिटी की सबसे बड़ी हेडलाइन्स की लिस्ट में शामिल रही हैं.

JVC का ने लॉन्च की नई टीवी सीरीज

JVC नाम की कंपनी ने QLED TVs को लॉन्च किया है. कंपनी ने JVC QLED TVs को अलग-अलग साइज में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी शामिल हैं. ये टीवी 4K रेजॉल्यूशन, HDR10 और 1 बिलियन कलर्स के सपोर्ट के साथ आते हैं. ये टीवी Realtek प्रोसेसर पर चलते हैं, जो गूगल टीवी (Google TV) पर रन करते हैं. यह 2GB RAM और 16GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. यह डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इन टीवी की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है, जिनमें आपको 32 इंच वाला वेरिएंट मिलेगा.

Huawei Band 9 हुआ लॉन्च

हुआवे ने अपना एक नया फिटनेस,बैंड लॉन्च किया है. इस बैंड का नाम Huawei Band 9 है, जिसमें 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 2.5D ग्लास लेंस के साथ आता है. इसमें इन-हाउस TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह बिल्कुल सटीक हार्ट-रेट मॉनिटरिंग करती है. यह डिवाइस Pulse Wave Arrhythmia और TruSleep 4.0 फीचर के साथ आती है, जिसके जरिए बेहतर तरीके से स्लिप ट्रैकिंग की जाती है. यह फिटनेस बैंड 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट, 9-एक्सिस सेंसर्स के साथ आते हैं, जो 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स की सटीक ट्रैकिंग करते हैं. कंपनी का दावा है कि यह फिटनेस बैंड 9 से 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसकी बिक्री 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिए अभी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

जियो के साथ यूट्यूब

रिलायंस अब अपने Jio AirFiber और Jio Fiber के पोस्टपेड यूज़र्स को दो साल तक मुफ्त में यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने जा रही है. यूट्यूब प्रीमियम का मंथली सब्सक्रिप्शन 149 रुपये में मिलता है, इस हिसाब से दो साल के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 3,572 रुपये होती है. इसका मतलब है कि जियो फाइबर के पोस्टपेड यूज़र्स और जियो एयरफाइबर के यूज़र्स को 3,572 रुपये की कीमत का यूट्यूब प्रीमियम बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा, जो जियो फाइबर या एयरफाइबर में कम से कम 888 रुपये का प्लान खरीदेंगे. यूज़र्स इस सब्सक्रिप्शन को माय जियो ऐप के जरिए क्लेम कर सकते हैं.

Moto G05 की सेल शुरू

मोटोरोला ने 7 जनवरी, 2025 को भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च किया था. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में यूज़र्स को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. इस फोन को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. यूज़र्स इस फोन को मोटोरोला ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन, MediaTek Helio G81 Extreme SoC चिपसेट, 50MP का बैक कैमरा समेत कई खास चीजें मिलती है. इसका बैक डिजाइन विगन लेदर फिनिश के साथ आथा है. इसे फोरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर के ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है.

व्हाट्सएप में एआई कैरेक्टर वाला फीचर

व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूज़र्स खुद अपने व्यक्तित्व का एआई कैरेक्टर बना पाएंगे. इसके लिए यूज़र्स को 1000 कैरेक्टर्स में एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा. इस प्रॉम्प्ट में यूज़र अपने पर्सनल स्टाइल, अपने किसी खास इंटरेस्ट आदि के बारे में बता सकते हैं, ताकि व्हाट्सएप का नया फीचर उस प्रॉम्प्ट के आधार पर आपका एक एआई कैरेक्टर बना सके. प्रॉम्प्ट लिखने के लिए यूज़र्स को ऐप में ही कुछ सजेशन्स भी मिलेंगे.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सेल

अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने अपने-अपने ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर साल 2025 की पहली सेल शुरू कर दी है. इस सेल को 26 जनवरी को आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है. अमेज़न पर यूज़र्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बड़ा डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स पा सकते हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट का भरपूर फायदा उठाने के लिए यूज़र्स को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

Samsung Galaxy S25 सीरीज के रेंडर्स लीक

सैमसंग इस महीने की 22 तारीख को अपनी अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में 3 या 4 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं. इनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra और Samsung Galaxy S25 Slim शामिल हो सकते हैं. टिप्सटर एवन ब्लैस के जरिए इन अपकमिंग फोन्स के रेंडर्स लीक हुए हैं और हमें सैमसंग के इन अपकमिंग फोन्स की झलक देखने को मिली है.

OPPO Find N5 का टीज़र रिलीज

इस लिस्ट की यह पांचवी ख़बर है, लेकिन इसका तालुल्क भारत नहीं, बल्कि चीन है. ओप्पो ने कंफर्म कर दिया है कि चीन में OPPO Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इस फोन को मार्केट के सबसे पतले फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में टीज़ किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की मोटाई सिर्फ 3.5mm से 4mm के बीच में हो सकती है. कंपनी ने अपने टीज़र के जरिए दिखाया है कि यह फोन एक पेंसिल की मोटाई से भी पतला होगा. अगर ऐसा होता है तो यह वाकई में सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है. ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि इस फोनस के लिए कंपनी टाइटेनियम एलोय हिंज का इस्तेमाल करेगी. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5950mAh की बड़ी बैटरी समेत कई खास फीचर्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Daily Tech News: शाओमी से लेकर ब्लिंकिट तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़

हैदराबाद: भारत की टेक कम्यूनिटी में आज भी बहुत सारी नई और खास चीजें हुई हैं. हम अपने इस आर्टिकल में आपको उनमें से कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं, जो आज इंडियन टेक कम्यूनिटी की सबसे बड़ी हेडलाइन्स की लिस्ट में शामिल रही हैं.

JVC का ने लॉन्च की नई टीवी सीरीज

JVC नाम की कंपनी ने QLED TVs को लॉन्च किया है. कंपनी ने JVC QLED TVs को अलग-अलग साइज में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी शामिल हैं. ये टीवी 4K रेजॉल्यूशन, HDR10 और 1 बिलियन कलर्स के सपोर्ट के साथ आते हैं. ये टीवी Realtek प्रोसेसर पर चलते हैं, जो गूगल टीवी (Google TV) पर रन करते हैं. यह 2GB RAM और 16GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. यह डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इन टीवी की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है, जिनमें आपको 32 इंच वाला वेरिएंट मिलेगा.

Huawei Band 9 हुआ लॉन्च

हुआवे ने अपना एक नया फिटनेस,बैंड लॉन्च किया है. इस बैंड का नाम Huawei Band 9 है, जिसमें 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 2.5D ग्लास लेंस के साथ आता है. इसमें इन-हाउस TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह बिल्कुल सटीक हार्ट-रेट मॉनिटरिंग करती है. यह डिवाइस Pulse Wave Arrhythmia और TruSleep 4.0 फीचर के साथ आती है, जिसके जरिए बेहतर तरीके से स्लिप ट्रैकिंग की जाती है. यह फिटनेस बैंड 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट, 9-एक्सिस सेंसर्स के साथ आते हैं, जो 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स की सटीक ट्रैकिंग करते हैं. कंपनी का दावा है कि यह फिटनेस बैंड 9 से 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसकी बिक्री 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिए अभी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

जियो के साथ यूट्यूब

रिलायंस अब अपने Jio AirFiber और Jio Fiber के पोस्टपेड यूज़र्स को दो साल तक मुफ्त में यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने जा रही है. यूट्यूब प्रीमियम का मंथली सब्सक्रिप्शन 149 रुपये में मिलता है, इस हिसाब से दो साल के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 3,572 रुपये होती है. इसका मतलब है कि जियो फाइबर के पोस्टपेड यूज़र्स और जियो एयरफाइबर के यूज़र्स को 3,572 रुपये की कीमत का यूट्यूब प्रीमियम बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा, जो जियो फाइबर या एयरफाइबर में कम से कम 888 रुपये का प्लान खरीदेंगे. यूज़र्स इस सब्सक्रिप्शन को माय जियो ऐप के जरिए क्लेम कर सकते हैं.

Moto G05 की सेल शुरू

मोटोरोला ने 7 जनवरी, 2025 को भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च किया था. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में यूज़र्स को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. इस फोन को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. यूज़र्स इस फोन को मोटोरोला ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन, MediaTek Helio G81 Extreme SoC चिपसेट, 50MP का बैक कैमरा समेत कई खास चीजें मिलती है. इसका बैक डिजाइन विगन लेदर फिनिश के साथ आथा है. इसे फोरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर के ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है.

व्हाट्सएप में एआई कैरेक्टर वाला फीचर

व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूज़र्स खुद अपने व्यक्तित्व का एआई कैरेक्टर बना पाएंगे. इसके लिए यूज़र्स को 1000 कैरेक्टर्स में एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा. इस प्रॉम्प्ट में यूज़र अपने पर्सनल स्टाइल, अपने किसी खास इंटरेस्ट आदि के बारे में बता सकते हैं, ताकि व्हाट्सएप का नया फीचर उस प्रॉम्प्ट के आधार पर आपका एक एआई कैरेक्टर बना सके. प्रॉम्प्ट लिखने के लिए यूज़र्स को ऐप में ही कुछ सजेशन्स भी मिलेंगे.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सेल

अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने अपने-अपने ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर साल 2025 की पहली सेल शुरू कर दी है. इस सेल को 26 जनवरी को आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है. अमेज़न पर यूज़र्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बड़ा डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स पा सकते हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट का भरपूर फायदा उठाने के लिए यूज़र्स को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

Samsung Galaxy S25 सीरीज के रेंडर्स लीक

सैमसंग इस महीने की 22 तारीख को अपनी अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में 3 या 4 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं. इनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra और Samsung Galaxy S25 Slim शामिल हो सकते हैं. टिप्सटर एवन ब्लैस के जरिए इन अपकमिंग फोन्स के रेंडर्स लीक हुए हैं और हमें सैमसंग के इन अपकमिंग फोन्स की झलक देखने को मिली है.

OPPO Find N5 का टीज़र रिलीज

इस लिस्ट की यह पांचवी ख़बर है, लेकिन इसका तालुल्क भारत नहीं, बल्कि चीन है. ओप्पो ने कंफर्म कर दिया है कि चीन में OPPO Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इस फोन को मार्केट के सबसे पतले फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में टीज़ किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की मोटाई सिर्फ 3.5mm से 4mm के बीच में हो सकती है. कंपनी ने अपने टीज़र के जरिए दिखाया है कि यह फोन एक पेंसिल की मोटाई से भी पतला होगा. अगर ऐसा होता है तो यह वाकई में सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है. ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि इस फोनस के लिए कंपनी टाइटेनियम एलोय हिंज का इस्तेमाल करेगी. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5950mAh की बड़ी बैटरी समेत कई खास फीचर्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Daily Tech News: शाओमी से लेकर ब्लिंकिट तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.