मुंबई: विक्रांत मैसी पहले ही कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं उन्हें 2024 में चार बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स - ब्लैकआउट, हिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया. जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब चर्चा बटोरी. ज्यादातर फिल्मों में विक्रांत को हीरो के रोल में देखा गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अपने अगले प्रोजेक्ट में विक्रांत एक विलेन की भूमिका निभा सकते हैं.
इस सीरीज में विलेन बनेंगे विक्रांत
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब शो 'प्रीतम पेड्रो' में विलेन का किरदार प्ले करेंगे. इस शो में अरशद वारसी पेड्रो का किरदार निभाएंगे जो एक एक्सपीरियंस पुलिस ऑफिसर है. बता दें इस वेब शो से हिरानी के बेटे वीर हिरानी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा हिरानी अपनी क्लासिक मुन्ना भाई फ्रैंचाइजी के लगभग 19 साल बाद अरशद वारसी के साथ भी कोलेब करने जा रहे हैं. सीरीज की शूटिंग फिलहाल दुबई में चल रही है. इसका प्रोडक्शन वर्क मार्च 2025 में पूरा होने की उम्मीद है.
EXCLUSIVE!! #VikrantMassey ditches HEROIC ROLE for VILLAINOUS TURN in #RajkumarHirani's maiden web-series...
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 12, 2025
Hirani's son #VirHirani and @ArshadWarsi to now play the lead protagonists, while @VikrantMassey to portray the main VILLAIN! @DisneyPlusHS https://t.co/URtjHdO9KI
रिटायरमेंट पर उठे सवाल
जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई नेटिजंस ने अपने रिस्पॉन्स देने शुरू कर दिए. क्योंकि कुछ दिन पहले ही विक्रांत ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए ब्रेक लेने की बात कही थी. अब कुछ लोग उसी बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
क्या है रिटायरमेंट का मामला
बॉलीवुड से अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए मैसी ने एक बार एक भावुक पोस्ट में कहा था कि वह 2025 में दर्शकों से आखिरी बार मिलेंगे. इससे उनके फैंस को विश्वास हो गया कि वह अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि उसके बाद उन्होंने फिर से अपनी बात को लेकर सफाई दी कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं बल्कि एक ब्रेक की बात की थी. वे अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं. इसी बात को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ब्रेक का अनाउंसमेंट करने के बाद क्या विक्रांत फिर से स्क्रीन पर वापस आ रहे हैं.