ETV Bharat / state

टूरिज्म कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप: राजस्थान को पर्यटन में नं. 1 बनाने के लिए पर्यटकों को मिले यूनिक अनुभव: दीया कुमारी - DIYA KUMARI ON RAJASTHAN TOURISM

जयपुर में आयोजि​त टूरिज्म कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजस्थान को पर्यटन में नं. 1 बनाने का आह्वान किया.

Diya Kumari on Rajasthan Tourism
डिप्टी सीएम दीया कुमारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 8:03 PM IST

जयपुर: राजधानी में सोमवार को टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसमें कहा कि दूर-दराज के निर्जन क्षेत्रों को भी पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर लोकप्रिय डेस्टिनेशन बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी क्षमता का अनुकरण किया जाए. उन्होंने पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक की समस्या के समधान सहित राजस्थान को पर्यटन में नंबर एक बनाने लिए बेहतरीन सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया. राजस्थान आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव दिलाने की दिशा में काम किया जाए.

दीया कुमारी ने पर्यटन को लेकर दिए ये सुझाव (ETV Bharat Jaipur)

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में सोमवार को जयपुर स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग, फिक्की और द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए प्रधानमंत्री विशेष रूचि रखते हैं. इसी के अनुकरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड और ड्राइवर्स और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को बेहतर प्रशिक्षण से उनकी क्षमता संवर्धन के लिए राइजिंग राजस्थान प्री समिट (पर्यटन) में मंच से ही निर्देश दिए थे. जिसकी अनुपालना में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है.

पढ़ें: सैलानियों के मौसम पर खुशगवार पर्यटन कारोबारी , राजस्थान में टूरिज्म के नए मौकों पर जोर - TOURISM

दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को पर्यटन में नम्बर एक बनाने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव मिले. इसके लिए हम सब को राजस्थान पर्यटन की एक टीम रूप में काम करना होगा. इसके लिए ट्रैफिक की समस्या के समाधान सहित स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाओं के विकास किया जाना बहुत आवश्यक है. राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं जो कि राजस्थान के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें: यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल परकोटे से कटा टूरिस्ट, वजह सामने लेकिन समाधान नहीं - World Heritage Parkota Plight

दीया कुमारी ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड, ड्राइवर और पर्यटकों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक इंडिविजुअल का आह्वान किया कि वे सब अपने स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा दें. पर्यटकों से चर्चा कर उन्हें यहां की पर्यटन विशेषताओं के बारे में सही जानकारी दें. दीया कुमारी ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड सभी का इस बात के लिए भी आह्वान किया कि वे राजस्थान में आने वाले पर्यटकों से आग्रह करें कि वे राजस्थान में जिस भी पर्यटक स्थल पर जाएं, वहां पर्यटन विशेषताओं का खूब आनंद लें. कुछ भी देखें उनका फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करें. इससे राजस्थान के पर्यटन क्षेत्रों के प्रति वैश्विक स्तर पर उत्सुकता बढ़ेगी.

पढ़ें: जीएसटी काउंसिल की बैठक आज: दीया कुमारी बोली-प्री-बजट बैठक में राजस्थान को टूरिज्म के लिए मिले 150 करोड़

शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने कहा कि हमें राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए पर्यटन क्षेत्र में वैल्यू एडिशन्स करने होंगे. शासन सचिव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के दिशा-निर्देशन में प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. साथ ही राजस्थान पर्यटन के प्रमोशन के लिए तेज गति से काम किया जा रहा है. यह कार्यशाला निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लाभकारी साबित होगी.

जयपुर: राजधानी में सोमवार को टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसमें कहा कि दूर-दराज के निर्जन क्षेत्रों को भी पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर लोकप्रिय डेस्टिनेशन बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी क्षमता का अनुकरण किया जाए. उन्होंने पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक की समस्या के समधान सहित राजस्थान को पर्यटन में नंबर एक बनाने लिए बेहतरीन सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया. राजस्थान आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव दिलाने की दिशा में काम किया जाए.

दीया कुमारी ने पर्यटन को लेकर दिए ये सुझाव (ETV Bharat Jaipur)

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में सोमवार को जयपुर स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग, फिक्की और द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए प्रधानमंत्री विशेष रूचि रखते हैं. इसी के अनुकरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड और ड्राइवर्स और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को बेहतर प्रशिक्षण से उनकी क्षमता संवर्धन के लिए राइजिंग राजस्थान प्री समिट (पर्यटन) में मंच से ही निर्देश दिए थे. जिसकी अनुपालना में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है.

पढ़ें: सैलानियों के मौसम पर खुशगवार पर्यटन कारोबारी , राजस्थान में टूरिज्म के नए मौकों पर जोर - TOURISM

दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को पर्यटन में नम्बर एक बनाने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव मिले. इसके लिए हम सब को राजस्थान पर्यटन की एक टीम रूप में काम करना होगा. इसके लिए ट्रैफिक की समस्या के समाधान सहित स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाओं के विकास किया जाना बहुत आवश्यक है. राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं जो कि राजस्थान के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें: यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल परकोटे से कटा टूरिस्ट, वजह सामने लेकिन समाधान नहीं - World Heritage Parkota Plight

दीया कुमारी ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड, ड्राइवर और पर्यटकों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक इंडिविजुअल का आह्वान किया कि वे सब अपने स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा दें. पर्यटकों से चर्चा कर उन्हें यहां की पर्यटन विशेषताओं के बारे में सही जानकारी दें. दीया कुमारी ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड सभी का इस बात के लिए भी आह्वान किया कि वे राजस्थान में आने वाले पर्यटकों से आग्रह करें कि वे राजस्थान में जिस भी पर्यटक स्थल पर जाएं, वहां पर्यटन विशेषताओं का खूब आनंद लें. कुछ भी देखें उनका फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करें. इससे राजस्थान के पर्यटन क्षेत्रों के प्रति वैश्विक स्तर पर उत्सुकता बढ़ेगी.

पढ़ें: जीएसटी काउंसिल की बैठक आज: दीया कुमारी बोली-प्री-बजट बैठक में राजस्थान को टूरिज्म के लिए मिले 150 करोड़

शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने कहा कि हमें राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए पर्यटन क्षेत्र में वैल्यू एडिशन्स करने होंगे. शासन सचिव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के दिशा-निर्देशन में प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. साथ ही राजस्थान पर्यटन के प्रमोशन के लिए तेज गति से काम किया जा रहा है. यह कार्यशाला निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लाभकारी साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.