बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली सांसद को जान से मारने की धमकी, सदर थाने में FIR - VAISHALI MP DEATH THREAT

वैशाली सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको मोबाइल पर कॉल कर गोली मारने की बात कही गई है.

VAISHALI MP DEATH THREAT
वैशाली सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 5:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:55 PM IST

मुजफ्फरपुर:वैशाली सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. फोन पर उन्हें गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है. इस संबंध में सांसद ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वैशाली सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी: पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की दोपहर 12:36 बजे उनके मोबाइल पर 5559019720 से कई बार कॉल आया. जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो उक्त व्यक्ति ने गाली-गलौज कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी.

सांसद ने थाने में दिया आवेदन: घटना को लेकर वैशाली सांसद ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई करने और धमकी देने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है. सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि धमकी देने में प्रयोग किए गए मोबाइल का डिटेल निकालकर कार्रवाई की जा रही है.

सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज (ETV Bharat)

"पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल धारक मानसिक रोगी है. बहरहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है."- विनता सिन्हा, नगर डीएसपी 1

पहले भी हो चुका है सांसद पर हमला: बता दें कि वैशाली सांसद लोजपा (रा.) पार्टी से सांसद हैं. पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन भी उनपर हमाला हुआ था. इसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी. पिछले साल ही उनके बड़े पुत्र का सड़क हादसे में निधन हो गया था. इस मामले में भी सांसद ने साजिश की आशंका जताई थी.

पति और बेटी को भी धमकी: सांसद वीणा देवी ही नहीं उनके परिवार में पति एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और उद्योगपति पुत्री कोमल सिंह को भी अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी जा चुकी है. दिनेश प्रसाद सिंह और कोमल सिंह को धमकी की अलग-अलग एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई गई थी.

वैशाली सांसद वीणा देवी (ETV Bharat)

फर्जी नाम के नंबरों से कॉल:हालांकि, अब तक पुलिस दिनेश प्रसाद सिंह और कोमल सिंह को धमकी मामलों में कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. कॉल करने वाले को चिह्नित तक नहीं किया जा सका है. पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि जिन नंबरों से धमकी दी गई थी, वह फर्जी नाम पर जारी किए गए थे.

सांसद पति को पहले भी मिल चुकी है धमकी: हालांकि, ऐसे मामलों में सिम बेचने वाले पर कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन सिम विक्रेता पर भी कार्रवाई नहीं हुई है. एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह को पांच साल पहले चार अप्रैल 2020 की सुबह 10.15 बजे और 10.30 बजे धमकी का कॉल आया था. उन्हें मोबाइल से कॉल कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी.

बेटी को भी मिल चुकी है धमकी: इसी तरह पुत्री कोमल सिंह को एक अक्टूबर 2022 को दोपहर 12.38 बजे धमकी मिली थी. इसकी एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस एफआईआर से आगे नहीं बढ़ सकी है. अब सांसद वीणा देवी को कॉल कर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है.

झारखंड के रांची से आया धमकी भरा कॉल: पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि झारखंड के रांची से धमकी का कॉल आया है. उक्त व्यक्ति रांची में इलाज करवा रहा है. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें

ये कैसा संयोग? एक ही पार्टी के चार नेताओं के बेटों की असमय मौत - ljp leaders son death

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details