पीड़ित व क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat) अलीगढ़ :हाथरस से कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए बुलाकर गाड़ी में रखे 10 लाख रुपये लेकर एक रिश्तेदार फरार हो गया. इतनी बड़ी रकम गायब होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए. घटना मंगलवार शाम मसूदाबाद इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने सूचना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
हाथरस के सितहरि के रहने वाले नीरज शर्मा कैंसर से पीड़ित हैं. नीरज अपनी पत्नी की बहन के ससुर के कहने पर अलीगढ़ डॉक्टर से इलाज के लिए मंगलवार शाम पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी भूरी देवी और भतीजे सौरभ के साथ गाड़ी से अलीगढ़ के मसूदाबाद इलाके में आए थे. सौरभ को अलीगढ़ में चार पहिया वाहन भी खरीदना था तो वह अपने साथ करीब 10 लाख रुपए गाड़ी में रखकर लाए थे.
इस बैग में पर्स और आईफोन भी था. पर्स में एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी रखे थे. मसूदाबाद इलाके में सौरभ अपने रिश्तेदार से मिला. आरोप है कि इस दौरान मौका पाकर रिश्तेदार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं.
क्षेत्राधिकारी द्वितीय आरके सिसोदिया ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने चाचा का इलाज कराने के लिए 9 लाख 95 हजार रुपए लेकर मसूदाबाद आया था. पीड़ित का भाई भी मौके पर मौजूद था. पीड़ित की चाची की बहन के ससुर ने अपने पास इलाज के लिए बुलाया था. वहीं, भतीजे ने रिश्तेदार पर गाड़ी पर बैठकर उन्हें बातों में उलझाकर रुपए लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. रुपये ले जाने वाला इन्हीं का पारिवारिक सदस्य है. मकान व जमीन को लेकर उनकी बातचीत चल रही थी. रुपये के लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है. आरोपी की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके घर तक पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें :मां-बेटी जा रही थीं साथ-साथ, पांचवीं मंजिल से गिरा कुत्ता, बच्ची की मौत - girl dies after dog falls on her
यह भी पढ़ें : कानपुर में अस्पताल में डाॅक्टरों से मारपीट, ब्लड बैंक में चिकित्सक को पीटा, पूरी घटना CCTV में कैद - Kanpur News