बहराइच: जनपद के महसी महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति पर पत्थर बाजी के बाद हुए विरोध में क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. इसमें एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे जिले में जगह-जगह बवाल शुरू हो गया था. 13 अक्टूबर हुई को हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल छह और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी. हिंसा के दौरान रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है. अब हत्या और आगजनी के षड्यंत्र में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हिंसा में शामिल महाराजगंज कस्बा निवासी शकील उर्फ बबलू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद मोइन, फरहान राजा पुत्र मोहम्मद मोइन, मोहम्मद हबीब पुत्र मोहम्मद अमीन, तौसीफ राजा पुत्र मोहम्मद अमीन और मोहम्मद नूरानी पुत्र मोहम्मद अमीन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने सिपाही संदीप कुमार, विवेक पाल, प्रियंका राठौर शामिल थे. हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश लगातार पुलिस कर रही है. साक्ष्य के आधार पर पुलिस आरोपियों को पड़कर जेल भेज रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी के बेसिक स्कूलों में बच्चों को मिलेगी मूंगफली की चिक्की, बाजरे के लड्डू और भुना चना