वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. वहीं, जेडी वेंस अमेरिका के उप राष्ट्रपति बनेंगे. वैसे जेडी वेंस का भारत से खास रिश्ता है. दरअसल, उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय-अमेरिकी हैं. उनके पिता आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. वे कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे.
उषा चिलुकुरी का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था और वह सैन डिएगो के उपनगरीय इलाके में पली-बढ़ी. उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं. जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी के बैकग्राउंड बहुत अलग-अलग है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंस की मां ड्रग्स एडिक्ट थीं. इसके चलते उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने किया. वहीं उषा चिलुकुरी कैलिफोर्निया में बड़ी हुई, जहां उनके माता-पिता सफल अकादमिक और व्यावसायिक थे. उषा के पिता IIT से मैकेनिकल इंजीनियर थे और उनकी मां एक ट्रेन मरीन बायोलॉजिस्ट थीं.
इन मतभेदों के बीच येल लॉ स्कूल में दोनों ने एक अहम राइटिंग असाइनमेंट वर्क में सहयोग किया और यहीं से उनकी दोस्ती हुई. उषा के अनुसार वे पहले दोस्त थे.
दोस्ती से शादी तक का सफर
अपनी किताब हिलबिली एलेजी में वेंस ने उषा के लिए अपनी शुरुआती भावनाओं को बहुत गहरा बताया. उन्होंने याद किया, "मैं लगातार उनके (उषा) बारे में सोचता रहता था. एक दोस्त ने मुझे 'हार्टसिक' बताया और दूसरे ने मुझे बताया कि उसने मुझे कभी इस तरह नहीं देखा." वेंस ने बताया कि उषा के सिंगल होने का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत उनसे डेटिंग पर जाने के लिए कहा, जिससे उनका रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा.
सामाजिक चुनौतियों से निपटे
व्यक्तिगत मतभेदों और सामाजिक चुनौतियों से निपटते हुए उषा ने जेडी को उन हालात के मुताबिक ढलने में मदद की जिससे वह अपरिचित थे. हालांकि, एक समय ऐसा आया जब वेंस की रिश्ते के तनाव को संभालने में असमर्थता ने उनके बंधन की परीक्षा ली.
वह एक घटना के बारे में लिखते हैं, जहां एक इंटरव्यू में फेल होने के बाद वह होटल के कमरे से बाहर निकल गए, लेकिन बाद में उन्होंने ईमानदारी से माफी मांगी. उषा की प्रतिक्रिया पर विचार करते हुए, उन्होंने कहा, "उसने मुझे अपने आंसुओं के जरिए शांति से बताया कि भागना कभी भी स्वीकार्य नहीं था. "
जीवन और राजनीति में एक मजबूत साझेदारी
जेडी और उषा ने 2014 में शादी की और उनका इंटर-कल्चर्ल रिलेशनशिप दोनों के लिए सहायक साबित हुआ. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में जेडी के परिचय के दौरान उषा ने जेडी को ''मीट एंड पोटैटो 'बताया, जिसने शाकाहारी भोजन खाना शुरू किया और अपनी मां के लिए भारतीय भोजन भी पकाया. यह अनूठी पार्टनर्शिर अब उन्हें अमेरिका में सबसे ऊंचे मंच पर ले आई है, क्योंकि वेंचर कैपिटलिस्ट और लेखक जेडी अब उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या ईरान ने रची डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, आरोपों पर तेहरान का जवाब