मॉस्को : यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर एक साथ 34 ड्रोन लॉन्च किए. यह 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ड्रोन हमले के कारण शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने रूसी संघ के क्षेत्र में हवाई जहाज की तरह के ड्रोन भेजे, लेकिन हमला करने के इस प्रयास को विफल कर दिया गया.
Ukraine attacked Moscow with at least 34 drones, the biggest drone strike on the Russian capital since the start of the war in 2022, forcing flights to be diverted from three of the city's major airports and injuring at least one person, reports Reuters
— ANI (@ANI) November 10, 2024
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने कहा कि डोमोडेडोवो, शेरेमेतियोवो और जुकोवस्की के हवाई अड्डों ने कम से कम 36 उड़ानों को डायवर्ट किया, लेकिन एयरपोर्ट का परिचालन फिर से शुरू कर दिया.
रूस ने यूक्रेन पर 145 ड्रोन लॉन्च
वहीं, रूस ने रात भर में यूक्रेन पर रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए. कीव ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने उनमें से 62 ड्रोन को मार गिराया. यूक्रेन ने कहा कि उसने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में हथियारों के भंडारण केंद्र पर हमला किया और इस क्षेत्र में 14 ड्रोन गिराए गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर रूसी अकाउंट से पोस्ट किए गए कथित वीडियो में ड्रोन को आकाश में उड़ते हुए दिखाया गया.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई से युद्ध जारी है. कुछ अधिकारियों के अनुसार, युद्ध अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है, क्योंकि रूसी सेना युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद सबसे तेज गति से कार्रवाई कर रही है. इसकी वजह डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुना जाना है. 20 जनवरी को अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह 24 घंटे के भीतर यूक्रेन में शांति ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी विरोध प्रदर्शन का आयोजक गिरफ्तार, कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हमले का आरोप