- बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन 476 वोटों से आगे
- लक्ष्मी नगर से बीजेपी के अभय वर्मा 1100 वोटों से आगे
- कोंडली विधानसभा से बीजेपी के प्रियंका गौतम आगे
Delhi Election Results: पहले घंटे के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत; गोपाल राय आगे, अवध ओझा पीछे - DELHI ELECTION RESULTS LIVE UPDATE
![Delhi Election Results: पहले घंटे के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत; गोपाल राय आगे, अवध ओझा पीछे Delhi Election Result Live Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/1200-675-23498445-thumbnail-16x9-livee.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Delhi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Feb 8, 2025, 6:32 AM IST
|Updated : Feb 8, 2025, 9:42 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पांच फरवरी को मतदान हुए थे. दोपहर तक सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
इलेक्शन रिजल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live
LIVE FEED
LIVE UPDATES
भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही: हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है. भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
-
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया। भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के… pic.twitter.com/qMe8r1oTCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
LIVE UPDATES
- अंबेडकर नगर से आप के अजय 1843 वोटों से आगे
- पटपड़गंज से भाजपा के रवि नेगी 5000 वोटों से आगे
- देवली से आप के प्रेम कुमार चौहान 4612 वोटों से आगे
- छतरपुर से आप के ब्रह्म सिंह तंवर 3474 वोटों से आगे
जनता अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश: विकास बग्गा
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
-
#WATCH कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, "हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।" pic.twitter.com/M4ASHevr8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
LIVE UPDATES
- कृष्णा नगर विधानसभा से आप उम्मीदवार ने जीत
- शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन आगे
- मादीपुर से राखी बिड़लान आगे
- राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा आगे
- करावल नगर में भाजपा और मुस्तफाबाद में आप आगे
भाजपा लगभग 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी: मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे. लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया. अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं.
-
#WATCH दिल्ली: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया। अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके… pic.twitter.com/fD4CUVq4Je
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
नतीजा हमारे पक्ष में होगा: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के कल के बयान बताते हैं कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और नतीजा हमारे पक्ष में होगा.
-
#WATCH | As counting of votes in Delhi elections gets underway, state BJP President Virendraa Sachdeva says, "The statements made by Arvind Kejriwal and Sanjay Singh yesterday show that they are going to lose...Today, the people of Delhi will decide if they will go with… pic.twitter.com/YUpMToaOpE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
चिंता की कोई बात नहीं: सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की.एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.
-
#WATCH दिल्ली: मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "...मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की... एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है..." pic.twitter.com/DDOoEPXqOM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
जनता ने उन्हें जवाब दिया: प्रियंका कक्कड़
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है.
-
#WATCH दिल्ली: AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "... हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है... अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे... भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है।" pic.twitter.com/vHAy78ZUzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
हमारी सरकार बन रही है: अनिल शर्मा
आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा, हमें पूरा भरोसा है, हम आरके पुरम में जीत रहे हैं और दिल्ली में भी हमारी सरकार बन रही है. अगले 3-4 घंटों में फैसला आ जाएगा.
निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा: राज कुमार आनंद
पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने कहा, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिल्ली में बदलाव लाएं, दिल्ली को समृद्ध बनाए. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत सभी शिकायतें दूर हों और बदलाव हो. निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा.
-
#WATCH दिल्ली: पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने कहा, "ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिल्ली में बदलाव लाएं, दिल्ली को समृद्ध बनाए। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत सभी शिकायतें दूर हों और बदलाव हो। निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा।" https://t.co/DpFh6EvHQo pic.twitter.com/I7SNKhz1ol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, आज दिल्ली के लिए अहम दिन है. आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी का साथ हमें मिलेगा. उनके विजन को साथ लेकर दिल्ली में बहुत अच्छे काम करने हैं.
दिल्ली की जनता अच्छाई के साथ खड़ी होगी: आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी का ने कहा, यह कोई आम चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.
-
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi says, "This was not an ordinary election but a fight between good and evil. I am confident that the people of Delhi will stand with the good, AAP and Arvind Kejriwal. He will become the CM for the fourth time..." pic.twitter.com/Bv9UQLWNCB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित: लतिका दीक्षित
दिल्ली की दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, प्रचार के दौरान हमने देखा कि हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित हैं. यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की. हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया है. सड़कों की हालत खराब है, पानी या बिजली नहीं है. अगर मध्य दिल्ली की हालत ऐसी है, तो मैं सोचना भी नहीं चाहती कि बाकी दिल्ली कैसी है.
-
#WATCH | Delhi: Late Delhi CM Sheila Dikshit's daughter, Latika Dikshit says, "During the campaign, we saw that Sheila Dikshit is still alive in every home... It was her family and she looked after it for 15 years... We listened to the problems of the people and we came to know… pic.twitter.com/b1kiuh3X7O
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संयुक्त CP संजय कुमार जैन
संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं. 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें.
-
.#WATCH दिल्ली: संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, "आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात… pic.twitter.com/4qD2n1yUmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा: अलका लांबा
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालकाजी के दर्शन के साथ शुरू किया. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.
-
#WATCH | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba says, "I began my election campaign with the darshan of Kalka ji... We have fought elections based on the issues of people. Now, whatever the people of Delhi decide, we will accept that." https://t.co/exuOhVN11j pic.twitter.com/I0UmsU3vOE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे: अनिल गोयल
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है. जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.
-
#WATCH दिल्ली: कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, "जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है। जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर… pic.twitter.com/7O2uJ1wS2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
भाजपा का परचम पूरी दिल्ली में लहराने वाला है: हरीश खुराना
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, लोगों के प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
-
#WATCH दिल्ली: मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, "लोगों का प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है... हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा… pic.twitter.com/FUkQfxG5o3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
आप को भारी बहुमत मिलेगा: सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, आप को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.
-
#WATCH | AAP candidate from Greater Kailash seat, Saurabh Bharadwaj says, "Every attempt was made to remove AAP from government but the public's blessings are with the AAP. I believe that the public is going to make Arvind Kejriwal the CM for the fourth time. In a few days, he… pic.twitter.com/Rj84lqSbOi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
लोग मुझे फिर सेवा का मौका देंगे: अभिषेक दत्त
दिल्ली में चुनाव के नतीजों से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.
-
#WATCH | Ahead of Delhi election results, Congress MLA candidate from Kasturba Nagar, Abhishek Dutt says, "The truth and our hard work will win. I am confident that people will give me a chance to serve them again..."#DelhiElections2025 pic.twitter.com/8mk6cEdwhx
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में 'कमल' खिलेगा: सतीश उपाध्याय
भाजपा नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार, सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस तरह से भारत देश विकसित बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में 'कमल' खिलेगा (आप के लिए) कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों के मूड को दिखाते हैं.
-
#WATCH | On Delhi Assembly election results, BJP leader & candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay says, "The way the county is becoming Viksit Bharat, the same way 'Lotus' will bloom in Delhi...There will be no hat-trick (for AAP). Exit polls show the mood of the people.'' pic.twitter.com/Nkmn2Xymdb
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं: शिखा राय
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
-
#WATCH | BJP MLA candidate from Greater Kailash, Shikha Rai says, "I have come here to take the blessings of Maa Kalka."I am confident about my victory. pic.twitter.com/kyBn11Yvhy
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा: प्रवेश रतन
पटेल नगर से आप विधायक प्रत्याशी प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. आप दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
-
#DelhiElections2025 | AAP MLA candidate from Patel Nagar, Pravesh Ratan says, "We will see a good result. AAP will form the government with a huge majority in Delhi." pic.twitter.com/mT92c8n4Hs
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली ने भी मन बना लिया है कि डबल इंजन सरकार चले: दुष्यंत कुमार गौतम
करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले. यहां भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति चल रही थी. आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल जाएगा.
-
#WATCH करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "...जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले। यहां भ्रष्टाचार झूठ की राजनीति चल रही थी। आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल… https://t.co/f1U1Vera06 pic.twitter.com/MsEnaO1iBv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, सरकार बन रही: मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है. बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है.
-
#WATCH AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।" pic.twitter.com/ndScU3lhJ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है.
-
#WATCH दिल्ली: #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
वीडियो जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है। pic.twitter.com/L97AsVrXhJ
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट आज चुनाव आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे.
![एग्जिट पोल 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23498445_live.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पांच फरवरी को मतदान हुए थे. दोपहर तक सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
इलेक्शन रिजल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live
LIVE FEED
LIVE UPDATES
- बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन 476 वोटों से आगे
- लक्ष्मी नगर से बीजेपी के अभय वर्मा 1100 वोटों से आगे
- कोंडली विधानसभा से बीजेपी के प्रियंका गौतम आगे
भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही: हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है. भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
-
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया। भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के… pic.twitter.com/qMe8r1oTCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
LIVE UPDATES
- अंबेडकर नगर से आप के अजय 1843 वोटों से आगे
- पटपड़गंज से भाजपा के रवि नेगी 5000 वोटों से आगे
- देवली से आप के प्रेम कुमार चौहान 4612 वोटों से आगे
- छतरपुर से आप के ब्रह्म सिंह तंवर 3474 वोटों से आगे
जनता अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश: विकास बग्गा
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
-
#WATCH कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, "हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।" pic.twitter.com/M4ASHevr8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
LIVE UPDATES
- कृष्णा नगर विधानसभा से आप उम्मीदवार ने जीत
- शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन आगे
- मादीपुर से राखी बिड़लान आगे
- राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा आगे
- करावल नगर में भाजपा और मुस्तफाबाद में आप आगे
भाजपा लगभग 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी: मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे. लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया. अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं.
-
#WATCH दिल्ली: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया। अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके… pic.twitter.com/fD4CUVq4Je
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
नतीजा हमारे पक्ष में होगा: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के कल के बयान बताते हैं कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और नतीजा हमारे पक्ष में होगा.
-
#WATCH | As counting of votes in Delhi elections gets underway, state BJP President Virendraa Sachdeva says, "The statements made by Arvind Kejriwal and Sanjay Singh yesterday show that they are going to lose...Today, the people of Delhi will decide if they will go with… pic.twitter.com/YUpMToaOpE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
चिंता की कोई बात नहीं: सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की.एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.
-
#WATCH दिल्ली: मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "...मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की... एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है..." pic.twitter.com/DDOoEPXqOM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
जनता ने उन्हें जवाब दिया: प्रियंका कक्कड़
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है.
-
#WATCH दिल्ली: AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "... हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है... अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे... भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है।" pic.twitter.com/vHAy78ZUzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
हमारी सरकार बन रही है: अनिल शर्मा
आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा, हमें पूरा भरोसा है, हम आरके पुरम में जीत रहे हैं और दिल्ली में भी हमारी सरकार बन रही है. अगले 3-4 घंटों में फैसला आ जाएगा.
निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा: राज कुमार आनंद
पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने कहा, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिल्ली में बदलाव लाएं, दिल्ली को समृद्ध बनाए. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत सभी शिकायतें दूर हों और बदलाव हो. निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा.
-
#WATCH दिल्ली: पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने कहा, "ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिल्ली में बदलाव लाएं, दिल्ली को समृद्ध बनाए। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत सभी शिकायतें दूर हों और बदलाव हो। निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा।" https://t.co/DpFh6EvHQo pic.twitter.com/I7SNKhz1ol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, आज दिल्ली के लिए अहम दिन है. आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी का साथ हमें मिलेगा. उनके विजन को साथ लेकर दिल्ली में बहुत अच्छे काम करने हैं.
दिल्ली की जनता अच्छाई के साथ खड़ी होगी: आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी का ने कहा, यह कोई आम चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.
-
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi says, "This was not an ordinary election but a fight between good and evil. I am confident that the people of Delhi will stand with the good, AAP and Arvind Kejriwal. He will become the CM for the fourth time..." pic.twitter.com/Bv9UQLWNCB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित: लतिका दीक्षित
दिल्ली की दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, प्रचार के दौरान हमने देखा कि हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित हैं. यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की. हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया है. सड़कों की हालत खराब है, पानी या बिजली नहीं है. अगर मध्य दिल्ली की हालत ऐसी है, तो मैं सोचना भी नहीं चाहती कि बाकी दिल्ली कैसी है.
-
#WATCH | Delhi: Late Delhi CM Sheila Dikshit's daughter, Latika Dikshit says, "During the campaign, we saw that Sheila Dikshit is still alive in every home... It was her family and she looked after it for 15 years... We listened to the problems of the people and we came to know… pic.twitter.com/b1kiuh3X7O
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संयुक्त CP संजय कुमार जैन
संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं. 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें.
-
.#WATCH दिल्ली: संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, "आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात… pic.twitter.com/4qD2n1yUmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा: अलका लांबा
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालकाजी के दर्शन के साथ शुरू किया. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.
-
#WATCH | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba says, "I began my election campaign with the darshan of Kalka ji... We have fought elections based on the issues of people. Now, whatever the people of Delhi decide, we will accept that." https://t.co/exuOhVN11j pic.twitter.com/I0UmsU3vOE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे: अनिल गोयल
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है. जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.
-
#WATCH दिल्ली: कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, "जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है। जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर… pic.twitter.com/7O2uJ1wS2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
भाजपा का परचम पूरी दिल्ली में लहराने वाला है: हरीश खुराना
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, लोगों के प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
-
#WATCH दिल्ली: मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, "लोगों का प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है... हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा… pic.twitter.com/FUkQfxG5o3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
आप को भारी बहुमत मिलेगा: सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, आप को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.
-
#WATCH | AAP candidate from Greater Kailash seat, Saurabh Bharadwaj says, "Every attempt was made to remove AAP from government but the public's blessings are with the AAP. I believe that the public is going to make Arvind Kejriwal the CM for the fourth time. In a few days, he… pic.twitter.com/Rj84lqSbOi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
लोग मुझे फिर सेवा का मौका देंगे: अभिषेक दत्त
दिल्ली में चुनाव के नतीजों से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.
-
#WATCH | Ahead of Delhi election results, Congress MLA candidate from Kasturba Nagar, Abhishek Dutt says, "The truth and our hard work will win. I am confident that people will give me a chance to serve them again..."#DelhiElections2025 pic.twitter.com/8mk6cEdwhx
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में 'कमल' खिलेगा: सतीश उपाध्याय
भाजपा नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार, सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस तरह से भारत देश विकसित बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में 'कमल' खिलेगा (आप के लिए) कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों के मूड को दिखाते हैं.
-
#WATCH | On Delhi Assembly election results, BJP leader & candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay says, "The way the county is becoming Viksit Bharat, the same way 'Lotus' will bloom in Delhi...There will be no hat-trick (for AAP). Exit polls show the mood of the people.'' pic.twitter.com/Nkmn2Xymdb
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं: शिखा राय
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
-
#WATCH | BJP MLA candidate from Greater Kailash, Shikha Rai says, "I have come here to take the blessings of Maa Kalka."I am confident about my victory. pic.twitter.com/kyBn11Yvhy
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा: प्रवेश रतन
पटेल नगर से आप विधायक प्रत्याशी प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. आप दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
-
#DelhiElections2025 | AAP MLA candidate from Patel Nagar, Pravesh Ratan says, "We will see a good result. AAP will form the government with a huge majority in Delhi." pic.twitter.com/mT92c8n4Hs
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली ने भी मन बना लिया है कि डबल इंजन सरकार चले: दुष्यंत कुमार गौतम
करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले. यहां भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति चल रही थी. आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल जाएगा.
-
#WATCH करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "...जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले। यहां भ्रष्टाचार झूठ की राजनीति चल रही थी। आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल… https://t.co/f1U1Vera06 pic.twitter.com/MsEnaO1iBv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, सरकार बन रही: मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है. बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है.
-
#WATCH AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।" pic.twitter.com/ndScU3lhJ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है.
-
#WATCH दिल्ली: #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
वीडियो जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है। pic.twitter.com/L97AsVrXhJ
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट आज चुनाव आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे.
![एग्जिट पोल 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23498445_live.jpg)