उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब महंगा होगा ताज का दीदार, बढ़ेगी एंट्री फीस; विदेशी पर्यटकों को 100 जबकि भारतीयों को देने होंगे 30 रुपये ज्यादा, पढ़िए डिटेल - Fees for visiting Taj Mahal - FEES FOR VISITING TAJ MAHAL

आगरा के ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल आगरा विकास प्राधिकरण ने शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. इसके बाद भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस (FEES FOR VISITING TAJ MAHAL) 80 रुपये और विदेशी को 1200 रुपये हो जाएंगे.

आगरा का ताजमहल.
आगरा का ताजमहल. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 11:43 AM IST

आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार महंगा होने वाला है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. इसके मुताबिक ताजमहल दीदार का शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट पर 30 रुपये और विदेशी सैलानियों के टिकट पर 100 रुपये बढ़ जाएंगे. यदि एडीए के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई तो ताजमहल में एंट्री का टिकट भारतीय पर्यटक के लिए 80 रुपये जबकि विदेशी के लिए 1200 रुपये हो जाएगा.

बता दें कि अभी ताजमहल में एंट्री टिकट का मूल्य भारतीय पर्यटक के लिए 50 रुपये जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है. इसके अतिरिक्त भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना पड़ता है.

एएसआई से बराबर चाहिए एडीए को अंश :दरअसल, ताजमहल में भारतीय पर्यटकों की 50 रुपये की एंट्री टिकट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 40 रुपये और 10 रुपये (एडीए) को मिलते हैं. ऐसे में एडीए भी एएसआई के बराबर ही टिकट हिस्सेदारी चाहता है. इसलिए भारतीय पर्यटकों का टिकट 30 रुपये महंगा करने का प्रस्ताव बनाया गया है. इससे भारतीय पर्यटकों का टिकट 80 रुपये हो जाएगा. ऐसे ही विदेशी पर्यटकों की 1100 रुपये की टिकट में एएसआई को 600 रुपये और एडीए के 500 रुपये हैं. विदेशी पर्यटकों की टिकट में भी एडीए अब एएसआई के बराबर रुपये लेगा. जिसके चलते विदेशी पर्यटक का टिकट 100 रुपया महंगा हो जाएगा. इससे विदेशी पर्यटक का ताजमहल में एंट्री टिकट 1100 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये का हो जाएगा.

शासन की मुहर पर लागू होगा नया शुल्क :ताजमहल की टिकट में बढ़ोत्तरी को लेकर एडीए बोर्ड की चेयरमैन व मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पथकर की बैठक में एडीए अधिकारियों को पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए. इस पर एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को भेजा है. इसमें पथकर में वृद्धि की अनुमति मांगी है. शासन की पथकर में वृद्धि की मुहर लगने पर ताजमहल पर टिकट की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.

ताजमहल पर सुविधा के नाम पर खानापूर्ति :बता दें कि ताजमहल का दीदार करने आने वाले हर विदेशी पर्यटकों को एडीए की ओर से वेलकम किट फ्री देना प्रस्तावित है. वेलकम किट में 500 एमएल पानी की बोतल, शू कवर व कैरीबैग शामिल हैं, मगर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. पानी की बोतल पर्यटक खुद खरीदते हैं. शू कवर और कैरीबैग भी पर्यटक खुद ही खरीदते हैं. क्योंकि, टिकट ऑनलाइन है.

शासन की अनुमति पर लागू होंगी नई दरें :एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि पथकर वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जैसे ही शासन से सहमति मिलेगी, वैसे ही ताजमहल पर ​एंट्री टिकट की नई दरें लागू होंगी. अभी ताजमहल पर एडीए और एएसआई का एकल टिकट है. जबकि, फतेहपुर सीकरी, एत्माउद्दौला, सिकंदरा व आगरा किला में एसएसआई व एडीए अलग-अलग टिकट हैं. शासन को भेजे गए प्रस्ताव में इन चारों स्मारकों पर भी एकल टिकट व्यवस्था लागू करने की अनुमति मांगी है.

यह भी पढ़ें : ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल ले जाने पर लगी रोक, ये वजह आई सामने - AGRA NEWS

यह भी पढ़ें : ताजमहल में अब महिला ने चढ़ाया गंगा जल, भगवा फहराया, हर-हर महादेव के नारे; 2 दिन पहले दो लड़कों ने भी किया था ऐसा - Jalabhishek in Taj Mahal

ABOUT THE AUTHOR

...view details