आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार महंगा होने वाला है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. इसके मुताबिक ताजमहल दीदार का शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट पर 30 रुपये और विदेशी सैलानियों के टिकट पर 100 रुपये बढ़ जाएंगे. यदि एडीए के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई तो ताजमहल में एंट्री का टिकट भारतीय पर्यटक के लिए 80 रुपये जबकि विदेशी के लिए 1200 रुपये हो जाएगा.
बता दें कि अभी ताजमहल में एंट्री टिकट का मूल्य भारतीय पर्यटक के लिए 50 रुपये जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है. इसके अतिरिक्त भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना पड़ता है.
एएसआई से बराबर चाहिए एडीए को अंश :दरअसल, ताजमहल में भारतीय पर्यटकों की 50 रुपये की एंट्री टिकट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 40 रुपये और 10 रुपये (एडीए) को मिलते हैं. ऐसे में एडीए भी एएसआई के बराबर ही टिकट हिस्सेदारी चाहता है. इसलिए भारतीय पर्यटकों का टिकट 30 रुपये महंगा करने का प्रस्ताव बनाया गया है. इससे भारतीय पर्यटकों का टिकट 80 रुपये हो जाएगा. ऐसे ही विदेशी पर्यटकों की 1100 रुपये की टिकट में एएसआई को 600 रुपये और एडीए के 500 रुपये हैं. विदेशी पर्यटकों की टिकट में भी एडीए अब एएसआई के बराबर रुपये लेगा. जिसके चलते विदेशी पर्यटक का टिकट 100 रुपया महंगा हो जाएगा. इससे विदेशी पर्यटक का ताजमहल में एंट्री टिकट 1100 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये का हो जाएगा.
शासन की मुहर पर लागू होगा नया शुल्क :ताजमहल की टिकट में बढ़ोत्तरी को लेकर एडीए बोर्ड की चेयरमैन व मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पथकर की बैठक में एडीए अधिकारियों को पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए. इस पर एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को भेजा है. इसमें पथकर में वृद्धि की अनुमति मांगी है. शासन की पथकर में वृद्धि की मुहर लगने पर ताजमहल पर टिकट की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.