ETV Bharat / state

मुलायम सिंह पर टिप्पणी मामला; महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली कोर्ट में परिवाद दाखिल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें - MAHANT RAJU DAS

सपा नेता एवं अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने महंत राजू दास को नोटिस कर मांगा जवाब, 20 फरवरी को होगी मामले की सुनवाई

Etv Bharat
महंत राजू दास के खिलाफ नोटिस जारी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 3:47 PM IST

रायबरेलीः समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अयोध्या के महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है. इसके बाद कोर्ट ने राजू दास को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 20 फरवरी तय की है.

अधिवक्ता अखिलेश माही (Video Credit; ETV Bharat)
अधिवक्ता अखिलेश माही ने बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुंभ में लगाए जाने के बाद हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के द्वारा सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के बारे अभद्र टिप्पणी की गयी थी. जिसको लेकर सपा समर्थकों ने भारी नाराजगी जताई थी.

कई जिलों में राजू दास के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर केस दर्ज करने की मांग सपा कार्यकर्ताओं ने की थी. लेकिन कहीं पर केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद ही उन्होंने न्यायालय में परिवाद दाखिल करते हुए राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. अखिलेश माही ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुरस्कार पद्म विभूषण प्राप्त नेताजी मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्हें उम्मीद है कोर्ट इस मामले में न्याय जरूर करेगी.

बता दें कि राजू दास ने कहा था कि सनातन धर्म के महा आयोजन में ऐसे वेधार्मियों की प्रतिमा लगाना सही नहीं है. जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, भगवान राम को लेकर टिप्पणी की और अब उनकी प्रतिमा कुंभ में पूजन पूजित हो. राजू दास के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया था. सपाइयों ने महंत राजू दास का पुतला जलाने के साथ ही ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर राजू दास की 'अपमानजनक टिप्पणी', भड़के सपाई, विरोध-प्रदर्शन

रायबरेलीः समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अयोध्या के महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है. इसके बाद कोर्ट ने राजू दास को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 20 फरवरी तय की है.

अधिवक्ता अखिलेश माही (Video Credit; ETV Bharat)
अधिवक्ता अखिलेश माही ने बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुंभ में लगाए जाने के बाद हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के द्वारा सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के बारे अभद्र टिप्पणी की गयी थी. जिसको लेकर सपा समर्थकों ने भारी नाराजगी जताई थी.

कई जिलों में राजू दास के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर केस दर्ज करने की मांग सपा कार्यकर्ताओं ने की थी. लेकिन कहीं पर केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद ही उन्होंने न्यायालय में परिवाद दाखिल करते हुए राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. अखिलेश माही ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुरस्कार पद्म विभूषण प्राप्त नेताजी मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्हें उम्मीद है कोर्ट इस मामले में न्याय जरूर करेगी.

बता दें कि राजू दास ने कहा था कि सनातन धर्म के महा आयोजन में ऐसे वेधार्मियों की प्रतिमा लगाना सही नहीं है. जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, भगवान राम को लेकर टिप्पणी की और अब उनकी प्रतिमा कुंभ में पूजन पूजित हो. राजू दास के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया था. सपाइयों ने महंत राजू दास का पुतला जलाने के साथ ही ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर राजू दास की 'अपमानजनक टिप्पणी', भड़के सपाई, विरोध-प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.