रायबरेलीः समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अयोध्या के महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है. इसके बाद कोर्ट ने राजू दास को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 20 फरवरी तय की है.
कई जिलों में राजू दास के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर केस दर्ज करने की मांग सपा कार्यकर्ताओं ने की थी. लेकिन कहीं पर केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद ही उन्होंने न्यायालय में परिवाद दाखिल करते हुए राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. अखिलेश माही ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुरस्कार पद्म विभूषण प्राप्त नेताजी मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्हें उम्मीद है कोर्ट इस मामले में न्याय जरूर करेगी.
बता दें कि राजू दास ने कहा था कि सनातन धर्म के महा आयोजन में ऐसे वेधार्मियों की प्रतिमा लगाना सही नहीं है. जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, भगवान राम को लेकर टिप्पणी की और अब उनकी प्रतिमा कुंभ में पूजन पूजित हो. राजू दास के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया था. सपाइयों ने महंत राजू दास का पुतला जलाने के साथ ही ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी.