ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ का फरार इनामी बदमाश चढ़ा कानपुर एसटीएफ के हत्थे, लखनऊ से कन्नौज जाने के दौरान गिरफ्तार - ABSCONDING CRIMINAL ARRESTED KANPUR

आठ मुकदमे और 50 हजार के इनामी मोहम्मद तालिब को कानपुर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Etv Bharat
पुलिस गिरफ्त में 50 हजार का इनामी मोहम्मद तालिब (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 5:48 PM IST

कानपुर: यूपी की कानपुर एसटीएफ टीम को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद तालिब अंसारी को बिल्हौर के अरौल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसटीएफ के कानपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने की. एसटीएफ की टीम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद तालिब पर अभी तक कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. प्रतापगढ़ से लेकर कई अन्य शहरों की पुलिस टीम में पिछली काफी समय से मोहम्मद तालिब को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थीं.

वहीं बता दें कि ट्रक चालक बनने के पहले पशु तस्करी में माहिर था मोहम्मद तालिब. एसटीएफ के आला अफसरों ने बताया कि मोहम्मद तालिब पकड़ने जाने पर खुद को हमेशा ट्रक चालक बताता था. जबकि वो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी का काम पिछले कई सालों से कर रहा था. अक्सर ही पुलिस टीम को इस बात की सूचना मिलती रही, मोहम्मद तालिब ट्रकों से गोवंश पकड़ कर बिहार भिजवाता था. जबकि उसके खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए उसमें अधिकतर मुकदमे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे.

मंगलवार को जैसे ही एसटीएफ टीम को यह सूचना मिली आरोपी मोहम्मद तालिब लखनऊ से कन्नौज जाने वाला है तो टीम में शामिल अफसर और पुलिसकर्मियों ने मोहम्मद तालिब को अरौल कट के पास ही गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द मोहम्मद तालिब को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा में नकली नमक और डिटर्जेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख रुपये के सामान के साथ एक गिरफ्तार

कानपुर: यूपी की कानपुर एसटीएफ टीम को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद तालिब अंसारी को बिल्हौर के अरौल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसटीएफ के कानपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने की. एसटीएफ की टीम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद तालिब पर अभी तक कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. प्रतापगढ़ से लेकर कई अन्य शहरों की पुलिस टीम में पिछली काफी समय से मोहम्मद तालिब को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थीं.

वहीं बता दें कि ट्रक चालक बनने के पहले पशु तस्करी में माहिर था मोहम्मद तालिब. एसटीएफ के आला अफसरों ने बताया कि मोहम्मद तालिब पकड़ने जाने पर खुद को हमेशा ट्रक चालक बताता था. जबकि वो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी का काम पिछले कई सालों से कर रहा था. अक्सर ही पुलिस टीम को इस बात की सूचना मिलती रही, मोहम्मद तालिब ट्रकों से गोवंश पकड़ कर बिहार भिजवाता था. जबकि उसके खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए उसमें अधिकतर मुकदमे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे.

मंगलवार को जैसे ही एसटीएफ टीम को यह सूचना मिली आरोपी मोहम्मद तालिब लखनऊ से कन्नौज जाने वाला है तो टीम में शामिल अफसर और पुलिसकर्मियों ने मोहम्मद तालिब को अरौल कट के पास ही गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द मोहम्मद तालिब को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा में नकली नमक और डिटर्जेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख रुपये के सामान के साथ एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.