फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन के सामने से डग्गामार बस में सवारियां बैठाने का वीडियो बनाने पर बस सवार कुछ युवकों ने बस स्टेशन प्रभारी का मोबाइल फोन छीन लिया. अंदर खींच पिटाई कर दी. यही नहीं बस दौड़ा दी. इसके बाद कुछ दूरी पर बस अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक-परिचालक और सभी युवक मौके से भाग निकले. इस बाबत बस स्टेशन प्रभारी ने थाने पहुंचकर सूचना दी. इसके बाद पुलिस जांच की बात कह रही है.
रोडवेज बस स्टेशन के कार्यवाहक प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम को वह ड्यटूी पर थे. इस दौरान डग्गामार बस स्टेशन के सामने रुकी. बस पर फर्रुखाबाद दिल्ली लिखा हुआ था. बस में मौजूद कुछ युवक दिल्ली जाने की आवाज लगाकर सवारी बैठाने लगे. तभी वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर कुछ युवक बस से नीचे आए और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मुझे बस के अंदर खींच ले गए. इसके बाद चालक ने बस दौड़ा दी.
बस के अंदर युवकों ने मेरी खूब पिटाई की. हालांकि इसी दौरान बस एक बाइक से टकरा गई. इसमें दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद भीड़ जुटती देख चालक-परिचालक व युवक बस से कूदकर भाग गए. बस स्टेशन प्रभारी ने कादरी के थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कर लिया है.