हरदोई : बिलग्राम से माधोगंज के बीच रोशनपुर गांव के पास बीते 6 नवंबर को हुई दुर्घटना में मारे गए परिजनों को गुरुवार को सहायता राशि के चेक प्रदान किए. इस मौके पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू ने प्रधानमंत्री की ओर से 2 लाख व मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए 2 लाख (कुल 4 लाख) की सहायता राशि के चेक परिजनों को सौंपे. साथ ही घायलों को प्रधानमंत्री की ओर से 50 हजार व मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार (कुल 1 लाख रुपये) की सहायता राशि के चेक सौंपे गए.
आबकारी मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. सांसद ने कहा कि वह मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रयास करेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने कहा कि शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है. इस दौरान दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.
वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया. साथ ही आश्वासन दिया की ओवरलोडिंग के मामले में सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्रवाई की बात कही. बता दें, हरदोई में डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसा: हरदोई में डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत, 10 लोगों की मौत