अयोध्या : अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अवध में उत्सव का माहौल है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं. लोकल के साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का जमावड़ा लग चुका है. अनुमान है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में राम भक्त पूरे देश और दुनिया से यहां दर्शनों के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में अयोध्या धाम में लोगों के रुकने और गाड़ियों की पार्किंग की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.
सुखद अनुभव लेकर वापस जाएंगे श्रद्धालु :अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है. यहां पार्किंग के साथ-साथ फूड कोर्ट, डॉरमेट्री और बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी होगी. इस तरह की पांच पॉर्किंग अब तक शुरू हो चुकी हैं. इनमें से 4 बिल्डिंग्स विकास प्राधिकरण ने और एक नगर निगम ने बनाई है. हाल ही में एक पार्किंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया है. इन मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं. यहां बड़ी संख्या में लोगों के रुकने के लिए डॉरमेट्री की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल की भी व्यवस्था की गई है. आने वाले दिनों में इन व्यवस्थाओं में और भी सुधार किए जाएंगे, ताकि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर वापस जाएं.
ओपेन रूफटॉप की भी व्यवस्था :अमानीगंज के त्रिवेणी सदन में संचालित कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के साथ-साथ दुकानें, डॉरमेट्री, रेस्टोरेंट की सुविधा है. यहां 37 फोर व्हीलर और 50 टू व्हीलर्स की पार्किंग की जा सकेगी. इसके अतिरिक्त फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर कुल 85 दुकानें स्थापित हैं, जबकि थर्ड फ्लोर पर डॉरमेट्री के 166 बेड लगाए गए हैं. फोर्थ फ्लोर पर रेस्टोरेंट और किचन की व्यवस्था है. फिफ्थ फ्लोर पर ओपेन टेरेस रूफटॉप है, जहां पर बैठकर खाने-पीने का लुत्फ लिया जा सकता है.