आगरा :खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पोइया में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. शरीर पर चोट के कई निशान थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
खंदौली के पोइया निवासी दिव्यांग कैलाशी ने बताया कि उनके 6 बेटे हैं. इनमें 24 वर्षीय रामकेश सबसे छोटा बेटा था. रामकेश नागपुर में हलवाई की दुकान पर काम करता था. आठ दिन पहले ही रामकेश नागपुर से गांव आया था. वह गांव की एक महिला से बातचीत करता था. परिवार को पहले इसकी जानकारी नहीं थी.
बबलू ने बताया कि उसका भाई रामकेश महिला के साथ था. इस दौरान महिला के पति ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद शुक्रवार की शाम को पति समेत परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद रामकेश घर नहीं पहुंचा.