लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया. सोमवार को आखिरी दिन, सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार थमने के बाद अब वोटिंग 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
यूपी की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव भाजपा, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. भाजपा ने जहां विकास और हिंदुत्व के एजेंडे पर भरोसा जताया है, वहीं सपा ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले पर जोर दिया.
भाजपा विकास और हिंदुत्व के भरोसे: भाजपा ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन के बड़े नेताओं को मैदान में उतारा. सीएम योगी ने सभी सीटों पर जनसभाएं कीं और "विकास, गरीब कल्याण योजनाओं और एकता" का संदेश दिया. उन्होंने अपने मशहूर नारे "बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे" से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की.
अखिलेश की सक्रियता और पीडीए फार्मूला:सपा ने इस बार उपचुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनाई. अखिलेश यादव ने खुद सभी 9 सीटों पर प्रचार किया, जो उनके पहले के रुख से अलग है. मीरापुर में आज रोड शो करते हुए अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा और पीडीए फार्मूले को फिर से दोहराया.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए मोमेंटम की लड़ाई: यह उपचुनाव पश्चिम से पूरब तक फैली 9 सीटों पर हो रहा है, जिनमें भाजपा, सपा और रालोद का वर्चस्व रहा है. भाजपा के खाते में गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीटें हैं, जबकि सपा के पास करहल, सीसामऊ और कुंदरकी जैसी सीटें. विपक्ष इन चुनावों को अपनी बढ़त बनाए रखने के अवसर के रूप में देख रहा है, जबकि भाजपा इसे सत्ता में अपनी पकड़ को मजबूत करने का मौका मान रही है.
मतदान की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था: चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. अब नजरें 20 नवंबर की वोटिंग पर हैं, जो सत्ता और विपक्ष के बीच नई राजनीति की जमीन तैयार करेगी.