बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन रहा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. इसी कड़ी में पार्टी के आला नेताओं ने भी कई इलाकों का दौरा किया और रोड शो के साथ साथ जनसभाएं भी कीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट से चुनाव प्रचार खत्म कर केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बोकारो हवाईअड्डा पर उतरे. इस दौरान उन्होंने बोकारो से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में रोड शो किया.
केंद्रीय कृषि मंत्री व झारखंड के बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि झारखंड में हुए पहले चरण के चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन दो तिहाई सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. उन्होंने दावा किया कि बरहेट में हेमंत सोरेन की सीट खतरे में हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, कुशासन, माताओं बहनों के साथ धोखा, महिलाओं पर अत्याचार और पेपर लीक से युवा के साथ-साथ पूरी जनता आक्रोशित हैं. इसलिए झारखंड की जनता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.