रांची: आम लोगों को सस्ता एवं सुलभ आवास सुविधा देने का दावा कर रहे झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड ने राजधानी रांची में लंबे समय से बनकर तैयार 181 फ्लैट को ई-लॉटरी के माध्यम से बेचने की घोषणा की है. इसके तहत 10 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राजधानी रांची में लंबे समय से यह फ्लैट बन कर तैयार थे, जिसे आखिरकार लोगों को देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन के बाद 9 अप्रैल को ई-लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया जाएगा.
फ्लैट के लिए आवेदन के साथ लोगों को फ्लैट की निर्धारित राशि का 10% ऑनलाइन जमा करना होगा तत्पश्चात आवंटन मिलने पर एक महीने के भीतर 25% राशि का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 1000 रुपया, वहीं एलआईजी और एमआईजी वर्ग में 2000-2000 रुपया और उच्च आय वर्ग यानी एचआईजी के लिए 3000 रुपया आवेदन शुल्क देना होगा.
15 लाख से लेकर 72.21 लाख तक का फ्लैट
झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने सभी आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर फ्लैट बेचने का निर्णय लिया है, जिसके तहत न्यूनतम 15 लाख से लेकर अधिकतम 72.21 लाख तक फ्लैट का मूल्य रखा गया है. आवास बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 15, अल्प आयु वर्ग हेतु 91, मध्यम आय वर्ग हेतु 66 और उच्च आय वर्ग हेतु 09 फ्लैट की बिक्री होगी.
इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सेवानिवृत्त, सैन्य सेवा और विधवा के लिए कोटिवार फ्लैट रखे गये हैं. इन फ्लैटों की बिक्री से बोर्ड को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.
आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय लाल पासवान के अनुसार जल्द ही धुर्वा स्थित आवास बोर्ड की 5 एकड़ जमीन का डीपीआर तैयार कर लोगों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि रांची के अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी स्थित फ्लैट को ई लॉटरी के जरिए जरूरत मंदों को दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:
झारखंड सरकार नए साल में लोगों को देगी सस्ता घर और जमीन, आवास बोर्ड ने शुरू की तैयारी
देवघर में नया टाउनशिप बसाएगा झारखंड आवास बोर्ड, डीपीआर तैयार