हजारीबाग: जिले में राजस्थानी महिलाओं का गिरोह सक्रिय है. ये लोगों को निशाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठ रही हैं. ईटीवी भारत ने पिछले दिनों इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. बताया था कि हजारीबाग की सड़कों पर इनका आतंक किस तरह से फैला हुआ है.
बुधवार को ये महिलाएं फिर हजारीबाग में सक्रिय दिखीं. इन्होंने डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास एक युवक से पैसे मांगे. जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. अपनी इज्जत और प्रतिष्ठा बचाकर युवक वहां से भाग निकला.
दूसरी तरफ वो लड़कियां भी वहां से भाग निकलीं. हजारीबाग में ये गिरोह दो-तीन के ग्रुप में सक्रिय है. ये पहले पैसे मांगती हैं और अगर पैसे नहीं दिए तो मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शोर मचाना शुरू कर देती हैं.
ईटीवी भारत ने पिछले दिनों कटकमदाग थाना क्षेत्र में इस गिरोह से जुड़ी खबर दिखाई थी. जहां बाउंसर जैसी दिखने वाली महिलाएं सड़क पर वाहनों को रोककर पैसे ऐंठ रही थीं. स्थानीय थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए उन महिलाओं को अपने क्षेत्र से बाहर कर दिया था. अब वे हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
कुछ दिन पहले ये महिलाएं दारू प्रखंड में भी देखी गयी थीं. स्थिति यह है कि वे शहर के बीचों-बीच पैसे वसूल रही हैं. पुराने समाहरणालय गेट के पास भी एक गिरोह पैसे वसूलते देखा गया. जो भी पैसे मांगता है, वह किसी एनजीओ का कागजात दिखाता है. महिला थाना पुलिस इस गिरोह से जुड़ी महिलाओं के बारे में पता लगा रही है.
इसकी जानकारी हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को भी दी गयी. अरविंद कुमार सिंह ने संज्ञान लिया है. महिला थाना पुलिस ने कुछ महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इस बिंदु पर संज्ञान लिया जा रहा है. बहुत जल्द कार्रवाई भी की जायेगी.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग में गुजरात गैंग सक्रिय! लोगों से कर रही जबरन वसूली, जानिए कौन हैं टारगेट पर
सावधान! राजधानी में महिला चोर गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही गायब कर देती हैं सामान
Video: दिनदहाड़े महिला गिरोह के द्वारा चोरी, BCCL मैनेजर के आवास को बनाया निशाना