पलामूः झारखंड की लेडी सिंघम को चुनाव आयोग पुरस्कृत करेगा. झारखंड में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए चुनाव आयोग आठ पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत कर रहा है. इस सूची में पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन का भी नाम शामिल है. रीष्मा रमेशन एकमात्र एसपी हैं, जिन्हें चुनाव आयोग के तरफ से पुरस्कृत किया जा रहा है.
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल सभी को पुरस्कृत करेंगे. इसी समारोह में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को भी पुरस्कृत किया जाना है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुरस्कार की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पुरस्कार टीम पलामू का है. पलामू में तैनात एक-एक जवान और अधिकारी ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई है .
तीन दशकों के बाद पलामू जोन में हुआ है शांतिपूर्ण चुनाव
पलामू के इलाके में किसी भी प्रकार का चुनाव करवाना एक चुनौती रहा है. 2024 के विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में पहली बार पलामू के इलाके में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. विधानसभा, लोकसभा चुनाव से पहले पलामू में तैनात पूरी सीआरपीएफ की बटालियन को भी क्लोज कर दिया गया था. 90 के दशक के बाद पलामू के इलाके से ही चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा की शुरुआत हुई थी.
पलामू एसपी के नेतृत्व में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. चुनाव आयोग के तरफ से सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, आईजी माइकल राज, अनूप बिरथरे, डीआईजी इंद्रजीत महथा, धनंजय सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार को पुरस्कृत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
कितनी कम हुई है पलामू में पोस्ता की खेती! तस्कर अधिकारियों के ट्रांसफर का कर रहे इंतजार
नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से तैयार हुआ था पलामू में डकैतों का गिरोह, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा