ETV Bharat / bharat

बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का आया भूकंप - EARTHQUAKE IN BAY OF BENGAL

बंगाल में आज सुबह भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. इससे किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

EARTHQUAKE IN BAY OF BENGAL
बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2025, 7:57 AM IST

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए. इस आपदा से नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इसके झटके राज्य के कई इलाकों में महसूस किए गए. इससे लोगों में दहशत फैल गई. कई इलाकों में लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए. सुबह का समय होने के कारण अधिकांश लोग जाग रहे थे. इस आपदा के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था. जानकारों के अनुसार भूकंप का केंद्र सतह से काफी नीचे होने पर इसका प्रभाव कम होता है. वहीं, भूकंप का केंद्र अगर सतह से 5 से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा तो इसके प्रभाव से अधिक नुकसान होने का खतरा बना रहता है. हालांकि यह भूकंप की तीव्रता पर निर्भर करता है.

बता दें कि 17 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था. अचानक आए भूकंप झटकों के चलते लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई. वहीं, इसी महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इस आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं - EARTHQUAKE IN AFGHANISTAN

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए. इस आपदा से नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इसके झटके राज्य के कई इलाकों में महसूस किए गए. इससे लोगों में दहशत फैल गई. कई इलाकों में लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए. सुबह का समय होने के कारण अधिकांश लोग जाग रहे थे. इस आपदा के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था. जानकारों के अनुसार भूकंप का केंद्र सतह से काफी नीचे होने पर इसका प्रभाव कम होता है. वहीं, भूकंप का केंद्र अगर सतह से 5 से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा तो इसके प्रभाव से अधिक नुकसान होने का खतरा बना रहता है. हालांकि यह भूकंप की तीव्रता पर निर्भर करता है.

बता दें कि 17 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था. अचानक आए भूकंप झटकों के चलते लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई. वहीं, इसी महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इस आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं - EARTHQUAKE IN AFGHANISTAN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.