हैदराबाद: Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को भारत के साथ-साथ ग्लोबली भी लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में नथिंग दो फोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro हो सकते हैं. कंपनी ने अपने इस फोन के लॉन्च का ऐलान कुछ हफ्ते पहले किया था और कुछ दिन पहले ही कंपनी ने फोन के कैमरा डिजाइन को भी रिवील किया था. अब कंपनी ने पहली बार अपने अपकमिंग फोन सीरीज का डिजाइन रिवील किया है. आइए हम आपको नथिंग के अपकमिंग फोन के बारे में बताते हैं.
Nothing Phone 3a सीरीज का टीज़र
नथिंग ने अपनी अपकमिंग फोन सीरीज के किसी एक मॉडल का बैक डिजाइन अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटपर) पर किए एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है. इस पोस्ट में फोन का पूरा बैक डिजाइन पहली बार देखने को मिल रहा है. फोन के पिछले हिस्से पर टॉप सेंटर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. यह तीन Glyph LEDs के साथ आएगा, जैसा कि नथिंग के पुराने फोन्स में भी देखने को मिला था. इस फोन के कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें एक कैमरा सेंसर पेरीस्कोप लेंस के साथ आएगा. फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश यूनिट भी देखने को मिल रहा है. इस फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन भी दिखाई दे रहे हैं.
Meet Phone (3a) Series. First hands-on experience with NEO Gamma.@1x_tech pic.twitter.com/U7vuinDVR7
— Nothing (@nothing) February 24, 2025
नथिंग ने अपनी एक आधिकारिक वीडियो में कंफर्म किया था कि Nothing Phone 3a सीरीज ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा. उस वीडियो में ही कंपनी ने Nothing Phone 3 को भी टीज़ किया था, जिसका यूज़र्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ महीने में अपने इस स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है.
इस फोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
बहरहाल, Nothing Phone 3a सीरीज के टीज़र से ऐसा लगा था कि कंपनी इस सीरीज के हाई एंड मॉडल यानी Nothing Phone 3a Pro में ही पेरीस्कोप कैमरा दे सकती है. कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया था कि इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबाइलज़ेशन के साथ आएगा. फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 50MP के सोनी पेरीस्कोप लेंस के साथ आएगा, जो OIS सपोर्टेड होगा. इनके अलावा कंपनी अपने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का एक फ्रंट कैमरा भी दे सकता है.
Phone (3a) Series.
— Nothing (@nothing) February 24, 2025
Where technical intricacy meets purity. The essence of Nothing. pic.twitter.com/02UEwkgROl
हालांकि, इस सीरीज के बेस मॉडल यानी Nothing Phone 3a में कंपनी तीन बैक कैमरा दे सकती है. इस सीरीज के दोनों मॉडल में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दिए जा सकते हैं. ये फोन नथिंग के ओएस Nothing OS 3 पर चल सकते हैं, जो शायद गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर बेस्ड होंगे.
ये भी पढ़ें: