ETV Bharat / sports

यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर जीतकर रचा इतिहास, RCB को उसके घर में चटाई धूल - WPL 2025

Women's Premier League के 9वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इतिहास रच दिया. पढ़ें पूरी खबर.

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru
यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 25, 2025, 12:42 PM IST

बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 24 फरवरी को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सुपर ओवर में हरा दिया. डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. सोफी एक्लेस्टोन ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से यूपी वॉरियर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जवाब में यूपी वारियर्स ने भी इतने ही रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया.

यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर जीतकर रचा इतिहास
20-20 ओवर के खेल के बाद स्कोर लेवल होने के बाद यूपी योद्धा ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के साथ उतरी लेकिन एक्लेस्टोन की सटीक गेंदबाजी के सामने केवल 4 रन ही बना सकी, जिससे यूपी वॉरियर्स को जीत मिली. इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 में जोरदार वापसी की और सोफी एक्लेस्टोन ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी मैच विनर हैं.

कैसा रहा मैच का हाल ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरसीबी ने एलिस पेरी के नाबाद 90 और डैनी व्याट के 57 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी सोफी एक्लेस्टोन (33), श्वेता सेहरावत (31), दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 180 का स्कोर बनाया. आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. एक्लेस्टोन ने रेणुका सिंह की गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर मैच लगभग जीत लिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गईं और मैच बराबरी के स्कोर पर समाप्त हुआ.

सुपर ओवर में यूपी की शानदार जीत
सुपर ओवर में यूपी ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. इस रोमांचक मैच में आरसीबी के लिए स्नेहा राणा ने 3 विकेट, रेणुका सिंह ने 2 विकेट और किम गार्थ ने 2 विकेट लिए. यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, तहलिया मैक्ग्रा और चिनल हेनरी ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 24 फरवरी को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सुपर ओवर में हरा दिया. डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. सोफी एक्लेस्टोन ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से यूपी वॉरियर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जवाब में यूपी वारियर्स ने भी इतने ही रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया.

यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर जीतकर रचा इतिहास
20-20 ओवर के खेल के बाद स्कोर लेवल होने के बाद यूपी योद्धा ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के साथ उतरी लेकिन एक्लेस्टोन की सटीक गेंदबाजी के सामने केवल 4 रन ही बना सकी, जिससे यूपी वॉरियर्स को जीत मिली. इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 में जोरदार वापसी की और सोफी एक्लेस्टोन ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी मैच विनर हैं.

कैसा रहा मैच का हाल ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरसीबी ने एलिस पेरी के नाबाद 90 और डैनी व्याट के 57 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी सोफी एक्लेस्टोन (33), श्वेता सेहरावत (31), दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 180 का स्कोर बनाया. आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. एक्लेस्टोन ने रेणुका सिंह की गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर मैच लगभग जीत लिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गईं और मैच बराबरी के स्कोर पर समाप्त हुआ.

सुपर ओवर में यूपी की शानदार जीत
सुपर ओवर में यूपी ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. इस रोमांचक मैच में आरसीबी के लिए स्नेहा राणा ने 3 विकेट, रेणुका सिंह ने 2 विकेट और किम गार्थ ने 2 विकेट लिए. यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, तहलिया मैक्ग्रा और चिनल हेनरी ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.