नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुनौती सोमवार 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की 5 विकेट की आसान जीत के साथ समाप्त हो गई. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया. इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से भी उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
टूर्नामेंट में दो-दो जीत के साथ, भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि मौजूदा चैंपियन और सह-मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश 2-2 हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान के नाम 2 शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए हैं.
19th Feb - Champions Trophy started.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2025
24th Feb - Pakistan eliminated.
PAKISTAN HOSTING AN ICC EVENT AFTER 29 YEARS ARE KNOCKED OUT IN 5 DAYS. 🤯 pic.twitter.com/daScqVVhLB
पाकिस्तान ने बनाए 2 अनचाहे रिकॉर्ड बनाए
- पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना 2009 के बाद पहली बार था जब मेजबान देश चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया. पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के 2009 के संस्करण में 1 मैच जीता था और 2 मैच हारकर अपने ग्रुप में प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहते हुए बाहर हो गया था.
- रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता के रूप में प्रवेश करने वाली और ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई. इससे पहले 2004 में ऐसा हुआ था जब भारत और श्रीलंका ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे. 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता थे.
पिछली बार ऐसा 2013 में हुआ था जब गत विजेता ऑस्ट्रेलिया कोई भी मैच जीतने में विफल रहा था और ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. पाकिस्तान अपना आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. हालांकि, इस मैच पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जिसका मतलब है कि पाकिस्तान अंत में जीत के बिना टूर्नामेंट खत्म कर सकता है.
खिलाड़ियों की चोट से जूझा पाकिस्तान
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को कई खिलाड़ियों की चोटों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके इन-फॉर्म ओपनर सैम अयूब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बाद कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज फखर जमान भी चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
India win the match by six wickets.#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/woTMIH4M8n
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 23, 2025
गेंदबाजों ने किया निराश
पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण में भी कमी दिखी क्योंकि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह अप्रभावी रहे और लगातार रन लुटाते रहे जबकि हारिस रऊफ भी उनका साथ नहीं दे पाए. युवा अबरार अहमद का साथ देने के लिए विशेषज्ञ स्पिनरों की कमी भी पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का एक और कारण रही.