तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के गुर्गे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में प्रभ दासूवाल के दो गुर्गे के घायल होने की सूचना है. खिमकरण के गांव भूरा कोनन में यह मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि वो कहां जा रहे थे.
कैसे हुई मुठभेड़ः इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए तरनतारन के एसपी डी अजय राज ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि मस्तगढ़ से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भूरिया गांव की तरफ आ रही है. इसके बाद पुलिस ने उस संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने के लिए इशारा किया. चालक, मोटरसाइकिल रोकने की बजाय उसने तेजी से भागने लगा. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों को गोली लग गई और वे घायल हो गए.
"इनके पास से 32 बोर के हथियार, 2 जिंदा राउंड और 3 फायर किए गए कारतूसों के खोखे बरामद किए गए हैं. ये गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और अफरीदी के आदेश पर लोगों से फिरौती मांगते थे और पैसे वसूलने के बाद उन्हें आगे भेज देते थे."- डी अजय राज, तरनतारन के एसपी
फिरौती मांने के आरोपः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान प्रकाश सिंह और प्रभदीप सिंह के रूप में हुई है. पिछले दिन अफरीदी और गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के इशारे पर हलका खेमकरण में कई लोगों से फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने वाले कई लोगों पर गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ेंः मोहाली में मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए