ETV Bharat / state

बोकारो में दो नक्सली ढेर, 15 लाख का इनामी हुआ गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई - NAXALITES KILLED IN BOKARO

बोकारो में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली सहित दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. डीजीपी और आईजी अभियान ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.

NAXALITES KILLED IN BOKARO
प्रेस को संबोधित करते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 6:58 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:17 PM IST

बोकारो: झारखंड के डीजीपी और आईजी अभियान के निर्देश पर राज्य में नक्सलियों, स्प्लिंटर समूहों, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बोकारो जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो नक्सली मारे गए.

पुलिस अधिकारियों के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बोकारो में बताया कि सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्यों के बोकारो जिले के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. जिसमें कोबरा बटालियन 209, सीआरपीएफ की विभिन्न कंपनियों, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल शामिल थे. इस अभियान के दौरान, 22 जनवरी को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली शांति देवी, जो एरिया कमांडर थी और एक पुरुष नक्सली मनोज टुडू मारा गया.

डीजीपी ने बताया कि नक्सली लेवी की वसूली नहीं कर रहे हैं. उनके नाम पर आपराधिक गिरोहों के द्वारा ठेकेदारों और काम कर रही कंपनी को डरा धमकाकर लेवी वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई आपराधिक गिरोहों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि इस अभियान में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि झारखंड में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध करवाई की जा रही है. शीघ्र ही राज्य से नक्सलियों का सफाया हो जाएगा. उन्होंने बताया कि विवेक जी के दस्ते को पुलिस ने टारगेट कर लिया है. जल्द ही उस दस्ते के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह ने बताया कि झारखंड में नक्सलियों का खात्मा हो चुका है. जल्द ही राज्य से नक्सल समस्या समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली ढेर

नक्सलियों का मार्च क्लोजिंग करने की तैयारी में झारखंड पुलिस ,जानिए क्या है माजरा

बोकारो: झारखंड के डीजीपी और आईजी अभियान के निर्देश पर राज्य में नक्सलियों, स्प्लिंटर समूहों, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बोकारो जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो नक्सली मारे गए.

पुलिस अधिकारियों के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बोकारो में बताया कि सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्यों के बोकारो जिले के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. जिसमें कोबरा बटालियन 209, सीआरपीएफ की विभिन्न कंपनियों, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल शामिल थे. इस अभियान के दौरान, 22 जनवरी को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली शांति देवी, जो एरिया कमांडर थी और एक पुरुष नक्सली मनोज टुडू मारा गया.

डीजीपी ने बताया कि नक्सली लेवी की वसूली नहीं कर रहे हैं. उनके नाम पर आपराधिक गिरोहों के द्वारा ठेकेदारों और काम कर रही कंपनी को डरा धमकाकर लेवी वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई आपराधिक गिरोहों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि इस अभियान में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि झारखंड में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध करवाई की जा रही है. शीघ्र ही राज्य से नक्सलियों का सफाया हो जाएगा. उन्होंने बताया कि विवेक जी के दस्ते को पुलिस ने टारगेट कर लिया है. जल्द ही उस दस्ते के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह ने बताया कि झारखंड में नक्सलियों का खात्मा हो चुका है. जल्द ही राज्य से नक्सल समस्या समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली ढेर

नक्सलियों का मार्च क्लोजिंग करने की तैयारी में झारखंड पुलिस ,जानिए क्या है माजरा

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.