अयोध्या : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के बाद भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना शनिवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा और स्टेशन पर आये यात्रियों से पूछताछ की.
परिवार के साथ किये रामलला के दर्शन :केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर काशी और फिर शनिवार को रामलला के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान यहां के विकास कार्यों को देख मोदी और योगी की तारीफ की और कहा कि भारत ही नहीं दुनिया में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जैसा कोई स्टेशन नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी ने अयोध्या में बहुत विकास किया है और 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं और मोदी और योगी का काम देखने के लिए सभी को उतर प्रदेश आना चाहिए.