अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है. रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी एक नेक्सॉन कार में 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक की पहचान कावेरी वाटिका निवासी समीर यादव के रूप में हुई है, जो अकराबाद में स्थित अपने पिता की मेडिकल शॉप को चलाता था. युवक को गोली लगी है.
कार के अंदर से एक पिस्टल बरामद की गई है और मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ये मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अभय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई. यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं कर रही है.
समीर यादव के पिता राजीव यादव एक दवा कारोबारी हैं और अकराबाद में प्रधान भी रह चुके हैं. परिवार कावेरी वाटिका इलाके में रहता है. इस घटना से परिवार पर गहरा दुख छाया हुआ है. घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. प्रारंभिक तौर पर घटना को लेकर कई राउंड फायरिंग और शोर की अफवाहें भी फैली थीं.
लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और मामले की तह तक जाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें : सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, देवी पाटन मंदिर को लेकर क्या कहा जानिए?