अयोध्याः महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ अब रामनगरी पहुंचने लगी है. जिसकी वजह से रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु सोमवार को पहुंचे. इस दौरान रामलला के दर्शन के लिए लाइन में लगी 60 वर्षीय महिला और वृद्ध पुरुष की सांस फूलने लगी, जिससे वह लाइन में अचेत होकर गिर पड़े. आनन-फानन में दोनों श्री राम अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि सोमवार को अयोध्या में कुंभ जैसा नजारा रहा. लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए, जिसके कारण रामपथ की सड़के पूरी तरह जाम हो गई. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बाद देश दुनिया से आ रहे लोग अयोध्या भी पहुंच रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है. जहां सभी सड़कें और गालियां भी श्रद्धालुओं के आवागमन से पटी हुई है. सुबह 4:00 से ही हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन शुरू हुआ और इसके लिए 2 किलोमीटर लंबी कतार रही. राम मंदिर में भी भीड़ को देखते हुए सुबह 6 बजे से ही दर्शन प्रारम्भ हो गया था. जिसके बाद जन्मभूमि पथ से रामपथ तक लम्बी कतार लग गई.
श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब एक महिला को अस्पताल को मृत अवस्था में लाया गया था. जिनकी पहचान हरियाणा के सोनीपत रहने बिमला देवी (60) के रूप में हुई है. हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना है. वहीं,एक लावारिस 65 साल के पुरुष का भी शव लाया गया था.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/s3UqqZmUfg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
राम नगरी अयोध्या में भीड़ का आलम रहा कि नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक राम पथ से जुड़ने वाले सभी गलियों में भी भारी भीड़ चल रही है. स्थानीय निवासी राधेश्याम बताते हैं कि जीवन में पहली बार ऐसी ऐतिहासिक भीड़ देख रहा हूं. अभी मौनी अमावस्या में और भीड़ होने की सम्भावना है. श्रद्धालु राम चेत वर्मा ने कहा कि महाकुम्भ से स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/s3UqqZmUfg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के बाद भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. बढ़ती भीड़ को प्रबंधित करने और भक्तों को समायोजित करने की क्षमता का विस्तार करने और ठंड के मौसम के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बाद में अयोध्या मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. विशेष रूप से पवित्र स्नान के बाद यहां भारी भीड़ देखी जा रही है. मौनी अमावस्या 29 जनवरी को अमृत स्नान के बाद बड़ी भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-रामनगरी में दिखा आस्था का संगम, 3 किमी पैदल चल कर रामलला का दर्शन कर रहे भक्त
खबर अपडेट की जा रही है...