ETV Bharat / sports

इस भारतीय क्रिकेटर ने दूसरी बार जीता ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार - ICC AWARDS 2024

ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है.

भारतीय महिला क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेटर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 27, 2025, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को 2024 के लिए ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने सिर्फ 13 मैचों में 57.86 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जो 50 ओवर के प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.

स्मृति मंधाना ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर यह अवार्ड जीता. ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने के साथ ही मंधाना ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने 2018 में ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था. बेट्स ने 2013 और 2016 में ICC वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीता था.

साल 2025 में भी मंधाना ने शानदार शुरुआत की
स्मृति ने साल 2024 में चार वनडे शतक भी लगाए. साल 2025 के शूरू में ही मंधाने ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंधाना को वो वनडे करियर का 10वां शतक था. उस मैच में मंधाना ने 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल है. इस के अलावा मंधाना ने 70 गेंद में शतक पूरा करके महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गईं.

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज
स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बैटर हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट के 10 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 15 शतक हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13 शतक लगाए हैं. इस तरह मंधाना 10 शतक पूरा करने वाली दुनिया की केवल चौथी बैटर बनी हैं.

महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • मेग लैनिंग - 15
  • सुज़ी बेट्स - 13
  • स्मृति मंधाना - 10*

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ा अफगानिस्तान का दबदबा, यह स्टार खिलाड़ी बना क्रिकेटर ऑफ द ईयर

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को 2024 के लिए ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने सिर्फ 13 मैचों में 57.86 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जो 50 ओवर के प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.

स्मृति मंधाना ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर यह अवार्ड जीता. ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने के साथ ही मंधाना ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने 2018 में ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था. बेट्स ने 2013 और 2016 में ICC वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीता था.

साल 2025 में भी मंधाना ने शानदार शुरुआत की
स्मृति ने साल 2024 में चार वनडे शतक भी लगाए. साल 2025 के शूरू में ही मंधाने ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंधाना को वो वनडे करियर का 10वां शतक था. उस मैच में मंधाना ने 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल है. इस के अलावा मंधाना ने 70 गेंद में शतक पूरा करके महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गईं.

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज
स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बैटर हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट के 10 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 15 शतक हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13 शतक लगाए हैं. इस तरह मंधाना 10 शतक पूरा करने वाली दुनिया की केवल चौथी बैटर बनी हैं.

महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • मेग लैनिंग - 15
  • सुज़ी बेट्स - 13
  • स्मृति मंधाना - 10*

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ा अफगानिस्तान का दबदबा, यह स्टार खिलाड़ी बना क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.