पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के बाद एनडीए लगातार हमलावर है. इस केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजद अगले विधानसभा चुनाव में दस सीट पर भी नहीं जीत पाएगा. कल रात तेजस्वी यादव जब पटना पहुंचे तो उनके द्वारा यह कहा गया कि झारखंड के बाद अब बिहार की बारी है. इस पर नित्यानंद राय ने पलटवाड़ किया है.
'RJD का होगा सूपड़ा साफ': नित्यानंद राय ने तेजस्वी के बयान पर कहा कि ये वैसा व्यक्ति ही कह सकता है, जो बिल्कुल बिहार के राजनीतिक की समझ नहीं रखता हो. आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया है, तेजस्वी की अपनी सीट भी एनडीए के झोली में चली गई है. एनडीए चारों की चारों सीट जीत गई लेकिन तेजस्वी अभी भी अहंकार में है. वहीं 2025 में सुपड़ा साफ होने वाला है. आगे उन्होंन कहा कि जब से आरजेडी राजनीति में आई है तब से अभी तक जो जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर उन्होंने जंगल राज स्थापित किया, उसे बिहार की जनता समझ गई है.
'तेजस्वी यादव को है अहंकार': नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव चार सीटों पर हारने के बाद जिस तरह का बयानबाजी कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि उन्हें अभी भी अहंकार हैं. जनता के संदेश को वह नहीं समझ रहे हैं और यही कारण है कि बार-बार अगले विधानसभा में जीत का दावा कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि जनता सच्चाई जानती है. जंगल राज के बारे में भी जनता को अभी तक याद है कि किस तरह से बिहार में जंगल राज लाया गया था और किस तरह से आम अवाम को परेशानियां झेलनी पड़ी थी.