शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है. सिंधिया ने कहा कि जल्दी ही गुना और शिवपुरी में नवीन हवाईअड्डे बनाए जाएंगे. बता दें की शिवपुरी हवाई अड्डे का निर्माण 45 करोड़ की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा. यहां से सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसी के साथ गुना हवाई अड्डे का निर्माण भी 45 करोड़ की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा.
सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मांगा आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा "दो माह मेरे लिए लगा दो, मैं जीवन भर तुम्हारे साथ रहूंगा." सिंधिया ने उन गांवों का दौरा किया जहां 2 मार्च को ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हुईं. यहां किसानों को मुआवजे के स्वीकृति पत्र देने के बाद वे सीधे शिवपुरी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां हाल ही में कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बैजनाथ सिंह यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
ALSO READ: |