उज्जैन: फिल्म कलाकार तुषार कपूर शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना किया. बता दें कि एक्टर तुषार कपूर विश्व हास्य दिवस के अवसर पर आयोजित 'ठहाका कार्यक्रम' में हिस्सा लेने उज्जैन पहुंचे थे. इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वे बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और आशीर्वाद लिया.
तुषार कपूर ने अपना अनुभव साझा किया
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने बताया कि "बाबा महाकाल के दर्शन पाकर अद्भुत और अद्वितीय अनुभव हुआ". उन्होंने कहा कि "यह स्थल बहुत पवित्रता और ऊर्जा से भरपूर है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भगवान महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला. मैं पहली बार महाकालेश्वर के दर्शन करने आया हूं. मैंने देश की प्रगति और सभी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की."
- एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के चरणों में झुकाया सिर, यूथ को दिया जीवन जीने का मंत्र
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शैलेष लोढ़ा महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में ध्यानमग्न
मंदिर प्रबंधन समिति ने किया सम्मानित
मंदिर के पुजारी राजेश और पुजारी आकाश ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मंदिर प्रबंधन समिति ने तुषार कपूर को महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया. बता दें कि तुषार कपूर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जितेंद्र के पुत्र हैं और फिल्मी हस्ती एकता कपूर के भाई हैं. उनका जन्म 20 नवंबर, 1976 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने 'मुझे कुछ कहना है' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद गोलमाल सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.