राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- सीएम भजनलाल का पगफेरा अच्छा, 5 साल में पूरी होगी ERCP परियोजना - Shekhawat praised CM Bhajanlal

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat on ERCP, पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में ईआरसीपी को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार ने धन्यवाद यात्रा शुरू की. इस यात्रा का आगाज शनिवार को अलवर के बड़ौदामेव से हुआ, जहां जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी मौजूद रहे.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat on ERCP
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat on ERCP

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 9:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

अलवर.जिले के बड़ौदामेव में शनिवार को ईआरसीपी आभार जनसभा का आयोजन हुआ, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि संशोधित PKC-ERCP योजना पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. साथ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना को जानबूझकर लटकाए रखा, लेकिन हमने डेढ़ माह में ही ईआरसीपी का वादा पूरा कर दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरी तत्परता से वादे निभा रही है. साथ उन्होंने लोगों को ईआरसीपी परियोजना से उनके क्षेत्र को होने वाले फायदों की भी जानकारी दी.

सीएम ने दावा किया कि ईआरसीपी परियोजना के लिए केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार के साथ बात करके एमओयू किया गया. हमने धरातल पर तेजी से काम करते हुए इस परियोजना को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी की डीपीआर में सम्मिलित 26 बांधों के अलावा आगे चलकर इसमें 122 बांध और जोड़ने की योजना है.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा

एमजेएसए 2.0 में 5 लाख जल संग्रहण ढांचे :मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में 11 हजार 200 करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 शुरू किया है. इसके तहत 4 सालों में 20 हजार गांवों में 5 लाख जल संग्रहण ढांचे बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीकर, चूरू और झुंझुनू को यमुना नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए ताजेवाला से प्रवाह प्रणाली के क्रम में केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के बीच एमओयू हुआ है. इससे इन तीनों जिलों की जल आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित होगी.

ईआरसीपी में केंद्र की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी :केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच के मुताबिक मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के बाद देश की यह दूसरी नदी लिंक परियोजना है. इसमें पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी के साथ ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को एकीकृत करते हुए लिंक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर राजस्थान में करीब 45 हजार करोड़ और मध्यप्रदेश में 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की ERCP धन्यवाद यात्रा, भाजपा का पूर्वी राजस्थान पर फोकस

भजनलाल जी का पगफेरा अच्छा :केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कहते हैं कि शादी के बाद दुल्हन का पगफेरा अच्छा हो तो परिवार में खुशियां रहती हैं. ऐसे ही राजस्थान के लिए भजनलाल शर्मा का पगफेरा अच्छा है. जिस ईआरसीपी को कांग्रेस ने लटकाकर रखा, भजनलाल जी के आते ही उसे लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार बीच एमओयू हो गया और हरी झंडी मिल गई. शेखावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मैं आपके बीच में आया था. मैं चाहता था कि जो झूठ का पहाड़ पिछली गहलोत सरकार ने 5 साल में खड़ा किया था, उसे बेनकाब किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details