बीकानेर : जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर बास से सोशल मीडिया पर कॉमेडी सीरियल्स से चर्चित युवती का घर के आगे से अपहरण हो गया. जानकारी के अनुसार कस्बे की जाह्नवी पुत्री सीताराम को सोमवार रात घर के आगे से कार सवार अज्ञात लोग उठाकर ले गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई. फिलहाल रातभर से पुलिस लड़की और अपहरणकर्ताओं को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सीआई जितेंद्र स्वामी भी पहुंचे. उन्होंने परिजनों और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. स्वामी ने बताया कि अपहृत युवती और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं.
इसे भी पढ़ें : नाबालिग को घर से उठा ले गए बदमाश, जंगल में अचेत मिली बच्ची, हालात गंभीर
मां ने सुनाई घटना : अपहृत युवती की मां ने बताया कि सोमवार रात को वो बाजार से घर आ रहे थे. तब एक कार उनके आगे आकर रुकी. मुंह पर रुमाल बांधे दो युवक बाइक से आए और उन्हें धक्का देकर बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए. दरअसल, अपहृत युवती सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है. सोशल मीडिया पर कॉमेडी शो में काम करती है.