कोटा : शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक और कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक छात्रा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG) की तैयारी कर रही थी. वह गुजरात की निवासी थी और कोटा में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी. यह घटना राजीव गांधी नगर में एक मकान में स्थित पीजी रूम में हुई, जहां छात्रा पिछले 5 महीनों से रह रही थी.
मकान के मालिक के भाई महेंद्र नागर ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह लगभग 10 बजे मिली, जब मैस वाला कमरे में गया और पाया कि छात्रा सोकर नहीं उठी थी. इसके बाद उन्होंने किसी को भी कमरे की ओर जाने से रोक दिया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
अहमदाबाद के रहने वाली छात्रा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. इस संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम व आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण हैं, यह सामने नहीं आए है ? इस संबंध में जांच की जाएगी- राम लक्ष्मण गुर्जर, थानाधिकारी, जवाहर नगर
इसे भी पढ़ें कोटा में 10 दिन में आत्महत्या का चौथा मामला, JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, परिजन ने करवाया नेत्रदान
शाम को बच्चों के साथ थी : महेंद्र नागर के अनुसार छात्रा 12वीं के बाद ड्रॉपर के रूप में पास में स्थित कोचिंग से तैयारी कर रही थी. वह पिछले पांच महीनों से उनके भाई के मकान में पीजी रूम लेकर रह रही थी. महेंद्र ने यह भी बताया कि छात्रा मंगलवार रात को नीचे बच्चों के साथ काफी देर तक खेली भी थी. वह बहुत खुशमिजाज नजर आ रही थी और बच्चों को चॉकलेट भी खिलाई थी. सिक्योरिटी गार्ड ने भी रात को छात्रा की पूरी तरह से जांच की थी, लेकिन अगले दिन सुबह यह घटना घटित हो गई.
पढ़ें. राजस्थान में छात्र आत्महत्या के डरावने आंकड़े, 17-18 साल के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
बता दें कि कोटा में यह इस महीने का पांचवां आत्महत्या का मामला है, जिसमें से पहले तीन मामले जेईई (JEE MAIN) की तैयारी कर रहे छात्रों के थे. मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.