ETV Bharat / state

जैसलमेर पुलिस ने पहली बार की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई - JAISALMER POLICE ACTION

जैसलमेर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती और कुर्की की बड़ी कार्रवाई की है.

जैसलमेर पुलिस
जैसलमेर पुलिस (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 11:18 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 12:32 PM IST

जैसलमेर : जिले में पुलिस ने पहली बार आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती और कुर्की की बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले के पुलिस थाना भणियाणा और सांकड़ा ने आपराधिक मामलों में शामिल मुल्जिमों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित राशि से ली गई संपत्ति को जब्त किया है. इसमें एक बोलेरो कैम्पर और एक आई-20 कार शामिल है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नए कानूनों के तहत, अब चोरी की घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है. सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति की पहचान करने और उन्हें कुर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई को प्रभावी तरीके से लागू करेगी ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें. पानी का बिल नहीं चुकाया तो अब संपत्ति होगी कुर्क ! 33 हजार उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ का बकाया

बता दें कि पहली कार्रवाई में जैसलमेर के पुलिस थाना भणियाणा के थानाधिकारी देवाराम ने मुल्जिम वीरमाराम पुत्र राणाराम को गिरफ्तार किया. वीरमाराम ने बाड़मेर जिले के बेरा कानासर पुलिस थाना शिव क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद उसने सोने, चांदी और नकद राशि से एक आई-20 कार खरीदी गई थी. पुलिस ने कार को कुर्क करवाने की प्रक्रिया शुरू की है.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना सांकड़ा के थानाधिकारी राणसिंह ने मुल्जिम अनोपसिंह को गिरफ्तार किया, जिसने जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र में चोरी और 136 विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध किए थे. इस अपराध से उसने एक बोलेरो कैम्पर खरीदी थी, जिसे अब कुर्क करने के लिए कार्रवाई की गई है.

जैसलमेर : जिले में पुलिस ने पहली बार आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती और कुर्की की बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले के पुलिस थाना भणियाणा और सांकड़ा ने आपराधिक मामलों में शामिल मुल्जिमों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित राशि से ली गई संपत्ति को जब्त किया है. इसमें एक बोलेरो कैम्पर और एक आई-20 कार शामिल है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नए कानूनों के तहत, अब चोरी की घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है. सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति की पहचान करने और उन्हें कुर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई को प्रभावी तरीके से लागू करेगी ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें. पानी का बिल नहीं चुकाया तो अब संपत्ति होगी कुर्क ! 33 हजार उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ का बकाया

बता दें कि पहली कार्रवाई में जैसलमेर के पुलिस थाना भणियाणा के थानाधिकारी देवाराम ने मुल्जिम वीरमाराम पुत्र राणाराम को गिरफ्तार किया. वीरमाराम ने बाड़मेर जिले के बेरा कानासर पुलिस थाना शिव क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद उसने सोने, चांदी और नकद राशि से एक आई-20 कार खरीदी गई थी. पुलिस ने कार को कुर्क करवाने की प्रक्रिया शुरू की है.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना सांकड़ा के थानाधिकारी राणसिंह ने मुल्जिम अनोपसिंह को गिरफ्तार किया, जिसने जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र में चोरी और 136 विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध किए थे. इस अपराध से उसने एक बोलेरो कैम्पर खरीदी थी, जिसे अब कुर्क करने के लिए कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jan 22, 2025, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.