पटना: भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और देश के गृह मंत्री अमित शाहदेर शाम बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह राजधानी पटना के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे. पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे. इसके साथ ही बागी नेताओं से निपटने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे मंथन: मिल रही जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री चुनाव के मैदान में उतरे बागी नेताओं को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं. काराकाट में जहां भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बक्सर में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे में सब की निगाहें अमित शाह पर टिकी है. माना जा रहा है कि गृहमंत्री इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कदम उठा सकते हैं. दोनों का बीजेपी से संबंध रहा है.
सुशील मोदी के परिजनों से मिलेंगे शाह:पटना दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित आज दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे. सुशील मोदी का सोमवार रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वहीं मंगवार शाम को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
4 चरणों का मतदान संपन्न: बिहार में लोकसभा चुनाव के चार फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 4, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में 5-5 कुल मिलाकर अबतक 19 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी 21 सीटों पर अभी वोट डाले जाने बाकी है.