ETV Bharat / sports

भुवनेश्वर और दीपक समेत इन 5 भारतीय गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा? - IPL AUCTION 2025

आईपीएल 2025 की नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. आइए जानते हैं किसे किस टीम ने खरीदा है.

Bhuvneshwar Kumar Deepak Chahar
भुवनेश्व कुमार और दीपक चाहर (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 25, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. आज यानि सोमवार को दूसरे दिन सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने भारत के स्टार गेंदबाजों के लिए बोली लगाई. इस कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने बाजी मारी है. इन दोनों पर फ्रेंचाइजी कुछ ज्यादा महेरबान नजर आईं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के किस गेंदबाज को किस टीम ने कितना पैसा देकर खरीदा है.

भुवनेश्वर कुमार - भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर नीलामी के दूसरे दिन जबरदस्त बोली लगी. भुवी कई सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे. इस बार उन्हें एसआरएच ने रिलीज कर दिया था. अब नालामी में उनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ₹10 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है. वो इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.

दीपक चाहर - टीम इंडिया के लिए अपनी गेंद से धमाल मचा चुके आगरा के रहने वाले दीपक चाहर को नीलामी के दूसरे दिन काफी फायदा हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी समय से चाहर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. अब इस नीलामी में उनके लिए मुंबई इंडियंस ने जमकर पैसा लुटाया है. दीपर को मुंबई इंडियंस ने ₹9 करोड़ 25 लाख में खरीद लिया है.

मुकेश कुमार - भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है. दिल्ली ने मुकेश के लिए राइड टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें 8 करोड़ में खरीद लिया. बिहार के इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

आकाश दीप - भारत के लिए हाल में टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया है. आकाश के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी और आकाश को खरीद लिया.

तुषार देशपांड़े - टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले तुषार देशपांड़े, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंद से काफी धमाल मचा चुके हैं. उन्हें इस नीलामी में 6 करोड़ 50 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. अब ये तेज गेंदबाज राजस्थान के लिए धमाल मचाता हुआ नजर आएगा.

ये खबर भी पढ़ें : मी, चहल, अर्शदीप और सिराज पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. आज यानि सोमवार को दूसरे दिन सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने भारत के स्टार गेंदबाजों के लिए बोली लगाई. इस कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने बाजी मारी है. इन दोनों पर फ्रेंचाइजी कुछ ज्यादा महेरबान नजर आईं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के किस गेंदबाज को किस टीम ने कितना पैसा देकर खरीदा है.

भुवनेश्वर कुमार - भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर नीलामी के दूसरे दिन जबरदस्त बोली लगी. भुवी कई सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे. इस बार उन्हें एसआरएच ने रिलीज कर दिया था. अब नालामी में उनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ₹10 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है. वो इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.

दीपक चाहर - टीम इंडिया के लिए अपनी गेंद से धमाल मचा चुके आगरा के रहने वाले दीपक चाहर को नीलामी के दूसरे दिन काफी फायदा हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी समय से चाहर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. अब इस नीलामी में उनके लिए मुंबई इंडियंस ने जमकर पैसा लुटाया है. दीपर को मुंबई इंडियंस ने ₹9 करोड़ 25 लाख में खरीद लिया है.

मुकेश कुमार - भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है. दिल्ली ने मुकेश के लिए राइड टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें 8 करोड़ में खरीद लिया. बिहार के इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

आकाश दीप - भारत के लिए हाल में टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया है. आकाश के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी और आकाश को खरीद लिया.

तुषार देशपांड़े - टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले तुषार देशपांड़े, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंद से काफी धमाल मचा चुके हैं. उन्हें इस नीलामी में 6 करोड़ 50 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. अब ये तेज गेंदबाज राजस्थान के लिए धमाल मचाता हुआ नजर आएगा.

ये खबर भी पढ़ें : मी, चहल, अर्शदीप और सिराज पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा
Last Updated : Nov 25, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.