ETV Bharat / state

गहराई से समझिए, आखिर दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को क्यों कहा- 'NDA में आ जाइये.. सेफ हो जाएंगे' - DILIP JAISWAL

दिलीप जायसवाल के बयान के बाद बिहार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हर कोई पूछ रहा ऑफर की बात क्यों की गई?

तेजस्वी यादव-दिलीप जायसवाल
तेजस्वी यादव-दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 5:23 PM IST

पटना : महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे के बाद से देश में 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान को लेकर सियासी भूचाल मचा है. इसी बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है.

तेजस्वी ने दिया बयान तो BJP अध्यक्ष ने दिया ऑफर : दरअसल, तेजस्वी यादव ने 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर कहा था कि, 'हम लोग एक ही तो हैं. एक भी हैं और सेफ भी हैं. कहां अलग-अलग हैं.' तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया था.

दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

''वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोगों के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे''- दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

'मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था' : हालांकि, थोड़ी देर बार बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि, मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था. मैंने कहा था कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी या चाहे वो दल हो या नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक हो जाना चाहिए, तभी बिहार का विकास होगा.

कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना : वैसे, दिलीप जायसवाल के इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक सियासत के नजरिए से देखने लगे हैं. डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि कहीं दिलीप जायसवाल का इशारा विभिन्न केसों पर तो नहीं है. जैसे नौकरी के बदले जमीन घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) मामले में पूरा लालू परिवार सीबीआई और ईडी के रडार पर हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

मांझी की बहू का तेजस्वी यादव को सलाह : इधर इमामगंज से विधायक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी भैया मेहनत करेंगे तो फल मिलेगा.

''मेरे लिए ससुर जी का मार्गदर्शन भी रहेगा. मेरे जन्म देने वाले पिता और मेरे ससुर में मैंने आज तक फर्क नहीं रखी. परिवारवाद को लेकर हमारे पार्टी में कुछ नहीं है. मैंने बहुत काम किया है. समाज के बीच में रही हूं, काम की हूं और मुझे जनता ने मौका दिया.'' - दीपा मांझी, विधायक, इमामगंज

ये भी पढ़ें :-

'थेथर हो गए हैं वो', 2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी के दावे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज

'शाहाबाद और मगध की जनता ने बता दिया 2025 में क्या होने वाला है', बोले दिलीप जायसवाल- कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता

पटना : महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे के बाद से देश में 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान को लेकर सियासी भूचाल मचा है. इसी बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है.

तेजस्वी ने दिया बयान तो BJP अध्यक्ष ने दिया ऑफर : दरअसल, तेजस्वी यादव ने 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर कहा था कि, 'हम लोग एक ही तो हैं. एक भी हैं और सेफ भी हैं. कहां अलग-अलग हैं.' तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया था.

दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

''वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोगों के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे''- दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

'मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था' : हालांकि, थोड़ी देर बार बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि, मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था. मैंने कहा था कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी या चाहे वो दल हो या नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक हो जाना चाहिए, तभी बिहार का विकास होगा.

कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना : वैसे, दिलीप जायसवाल के इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक सियासत के नजरिए से देखने लगे हैं. डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि कहीं दिलीप जायसवाल का इशारा विभिन्न केसों पर तो नहीं है. जैसे नौकरी के बदले जमीन घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) मामले में पूरा लालू परिवार सीबीआई और ईडी के रडार पर हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

मांझी की बहू का तेजस्वी यादव को सलाह : इधर इमामगंज से विधायक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी भैया मेहनत करेंगे तो फल मिलेगा.

''मेरे लिए ससुर जी का मार्गदर्शन भी रहेगा. मेरे जन्म देने वाले पिता और मेरे ससुर में मैंने आज तक फर्क नहीं रखी. परिवारवाद को लेकर हमारे पार्टी में कुछ नहीं है. मैंने बहुत काम किया है. समाज के बीच में रही हूं, काम की हूं और मुझे जनता ने मौका दिया.'' - दीपा मांझी, विधायक, इमामगंज

ये भी पढ़ें :-

'थेथर हो गए हैं वो', 2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी के दावे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज

'शाहाबाद और मगध की जनता ने बता दिया 2025 में क्या होने वाला है', बोले दिलीप जायसवाल- कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.