ETV Bharat / state

बेतिया में बीच सड़क पर दो युवकों को अपराधियों ने चाकू घोंपा, एक की मौत, दूसरा गंभीर - STABBING IN BETTIAH

बेतिया में दो युवकों को बदमाशों ने चाकू गोदकर घायल कर दिया. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल है.

बेतिया में युवक की हत्या के बाद जांच करती पुलिस
बेतिया में युवक की हत्या के बाद जांच करती पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 4:28 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव का है. जहां बीच सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खुद बेतिया एसपी शौर्य सुमन मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की.

बेतिया चाकू घोंप कर युवक की हत्या: मृतक की पहचान बनकट पुरैना पंचायत के वार्ड-छह निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, जबकि घायल 17 वर्षीय शाहिल सोना पिता चंचल सोनी के रूप में की गई है. घायल युवक का जीएमसीएच बेतिया में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेतिया में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन
बेतिया में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

एफएसएल टीम जांच में जुटी: एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि सुजीत की चाकू मारकर हत्या की गई है. जबकि शाहिल के पेट में गहरे घाव हैं और उसकी आंत बाहर निकल आई है. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज आईसीयू में कर रही है.

बेतिया में हत्या के बाद जांच करती पुलिस
बेतिया में हत्या के बाद जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

"चाकूबाजी की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने घायल को सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. अपराधियों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है." - शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

ये भी पढ़ें

Loot in Bettiah : बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को चाकू मारकर लूटा

बेतिया में चाकू की नोंक पर नाबालिग से दरिंदगी, 3 बच्चों का बाप निकला आरोपी

बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव का है. जहां बीच सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खुद बेतिया एसपी शौर्य सुमन मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की.

बेतिया चाकू घोंप कर युवक की हत्या: मृतक की पहचान बनकट पुरैना पंचायत के वार्ड-छह निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, जबकि घायल 17 वर्षीय शाहिल सोना पिता चंचल सोनी के रूप में की गई है. घायल युवक का जीएमसीएच बेतिया में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेतिया में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन
बेतिया में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

एफएसएल टीम जांच में जुटी: एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि सुजीत की चाकू मारकर हत्या की गई है. जबकि शाहिल के पेट में गहरे घाव हैं और उसकी आंत बाहर निकल आई है. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज आईसीयू में कर रही है.

बेतिया में हत्या के बाद जांच करती पुलिस
बेतिया में हत्या के बाद जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

"चाकूबाजी की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने घायल को सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. अपराधियों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है." - शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

ये भी पढ़ें

Loot in Bettiah : बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को चाकू मारकर लूटा

बेतिया में चाकू की नोंक पर नाबालिग से दरिंदगी, 3 बच्चों का बाप निकला आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.