उमरिया।शहडोल के पटेल नगर से पिकनिक मनाने के लिए 8 लोग उमरिया जिले के घूनघटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के चकदेही घाट पर पहुंचे. इन 8 लोगों में से चार लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए. ये हादसा बुधवार दोपहर का है. पिकनिक मनाने गए लोगों में से एक लड़की नदी के समीप फोटो खींच रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए तीन लोग नदी में कूदे और चारों डूब गए.
मृतकों में दो सगी जुड़वां बहनें भी
मृतकों में दो लड़कियां हैं, जो सगी एवं जुड़वा बहनें हैं. इसके अलावा दो लड़कों की भी मौत हो गई है. चारों मृतकों की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया " घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं. मृतकों के नाम पंकज सिंह पिता रामस्वरूप उम्र 20, पलक सिंह पिता बुद्धिसेन उम्र 19, पायल सिंह उम्र 19 वर्ष, शशांक श्रीवास्तव पिता चंद्रकांत 18 वर्ष है. सभी शहडोल के रहने वाले हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |