नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज को शुरुआत दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.
आयरलैंड पर क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच बुधवार यानी 15 जनवरी को तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, प्रतिका रावल से बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि गेंद के साथ सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर और तितास साधु के पास विकेट चटकाने का मौका होगा.
The Jemimah Rodrigues-Harleen Deol partnership is now 1⃣5⃣0⃣-runs strong!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
3⃣0⃣0⃣ comes up for #TeamIndia 👊
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQy41a#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/V9NF8nsJjf
कैसा खेल दिखाएगी राजकोट की पिच
राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार नजर आ रही है. यहां दूसरे मैच में इंडिया ने 370 रन बनाए तो पहले मैच में आयलैंज ने 238 और भारत ने 241 रन बनाए. जिससे साफ पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जबकि गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद मौजूद है.
इन खिलाड़ियों से होगा आयारलैंड को खतरा
इस मैदान पर भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे वनडे में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय टीम ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 370/5 बनाया था. इस मैच में मंधाना ने 73, हरलीन देओल ने 89, प्रतिका रावल ने 67 रनों का योगदान दिया था, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे.
The much-awaited Maiden ODI Century 💯
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 13, 2025
The much-awaited Trademark celebration 🎸
Rockstar Jemimah Rodrigues tells about it all after #TeamIndia's record-breaking day in Rajkot 👌👌 - By @mihirlee_58 #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @JemiRodrigues pic.twitter.com/5dY9e3MIBM
पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन बनाए. तेजल हसब्निस ने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 116 रनों के बड़े अंतर से जीता था. अब तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.
आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस, ऊना रेमंड-होए,ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अर्लीन केली, गेरोगिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल.