ETV Bharat / sports

आयरलैंड का सूपड़ा-साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां होगा तीसरा वनडे मैच - IND W VS IRE W 3RD ODI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच सीरीज पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

IND W vs IRE W 3rd ODI Match Preview
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 14, 2025, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज को शुरुआत दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.

आयरलैंड पर क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच बुधवार यानी 15 जनवरी को तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, प्रतिका रावल से बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि गेंद के साथ सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर और तितास साधु के पास विकेट चटकाने का मौका होगा.

कैसा खेल दिखाएगी राजकोट की पिच
राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार नजर आ रही है. यहां दूसरे मैच में इंडिया ने 370 रन बनाए तो पहले मैच में आयलैंज ने 238 और भारत ने 241 रन बनाए. जिससे साफ पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जबकि गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद मौजूद है.

इन खिलाड़ियों से होगा आयारलैंड को खतरा
इस मैदान पर भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे वनडे में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय टीम ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 370/5 बनाया था. इस मैच में मंधाना ने 73, हरलीन देओल ने 89, प्रतिका रावल ने 67 रनों का योगदान दिया था, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे.

पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन बनाए. तेजल हसब्निस ने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 116 रनों के बड़े अंतर से जीता था. अब तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.

आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस, ऊना रेमंड-होए,ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अर्लीन केली, गेरोगिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-आयरलैंड के बीच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसी होगी प्लेइंग-11

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज को शुरुआत दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.

आयरलैंड पर क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच बुधवार यानी 15 जनवरी को तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, प्रतिका रावल से बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि गेंद के साथ सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर और तितास साधु के पास विकेट चटकाने का मौका होगा.

कैसा खेल दिखाएगी राजकोट की पिच
राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार नजर आ रही है. यहां दूसरे मैच में इंडिया ने 370 रन बनाए तो पहले मैच में आयलैंज ने 238 और भारत ने 241 रन बनाए. जिससे साफ पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जबकि गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद मौजूद है.

इन खिलाड़ियों से होगा आयारलैंड को खतरा
इस मैदान पर भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे वनडे में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय टीम ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 370/5 बनाया था. इस मैच में मंधाना ने 73, हरलीन देओल ने 89, प्रतिका रावल ने 67 रनों का योगदान दिया था, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे.

पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन बनाए. तेजल हसब्निस ने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 116 रनों के बड़े अंतर से जीता था. अब तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.

आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस, ऊना रेमंड-होए,ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अर्लीन केली, गेरोगिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-आयरलैंड के बीच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसी होगी प्लेइंग-11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.